सलमान की पत्नी के ससुराल वालो ने पेश किये पक्के सबूत ,यहाँ जाने क्या है पूरा मामला

छत्तीशगढ हाई कोर्ट के एक अनोखा मामला सामने आया है यहाँ मृत बेटे की बहु को नौकरी ना मिल जाये इसलिए ससुराल वालो ने बहु की शादी की फर्जी फोटो कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश कर दी। 


तस्वीर में महिला की शादी सलमान खान से होने दिखाया गया है फोटो पेश कर ससुराल पक्ष ने दावा किया है उनकी बहु ने शादीशुदा है इस वजह से उसे मृत बेटे की नौकरी और मिलने वाली सुवुधाये नहीं दी जानी चाहिए कुटुंब नय्यालय और हाई कोर्ट में ये तसवरे पेश की गयी थी कुटुंब न्यायालय ने बहु के पक्ष फैसला सुनाया है सुसराल वालों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। 


अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी दरअसल ये मामला पूरा मामला कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में रहने वाले बसंतलाल से जुड़ा हुआ है बसंतलाल की शादी रानी नाम की महिला से हुई थी रानी के वकील अशोक शुक्ल के मुताबिक एसईसीएल कोलरी में काम करने वाले बसंतलाल ने वर्ष 2013 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी इसके अब्द बसंतलाल के परिजनों ने रानी  को बहु ना मानते  हए घर से बाहर निकाल दिया बताया। 


 बताया कुण्ठपुर के कुटुंब न्यायालय पहुंचा बैकुण्ठपुर के कुटुंब न्यायालय में रानी के ससुरालवालों ने उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया साथ ही उसकी शादी फिल्म एक्टर सलमान खान से होने की बात भी कहीइसके लिए उन्होंने बटोर सबूत रानी और सलमान खान की एक फोटो भी कोर्ट में पेश कर दी न्यायालय ने मामले में ससुराल पक्ष को फटकार लगाते हुए रानी के पक्ष फैसला सुनाया है। 


 कुटुंब न्यायलय के खिलाफ अब परिवार वाली ने हाई कोर्ट में अपील की है  इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई में हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी के सिंगल बेंच ने रानी को नोटिस जारी किया हैइस मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




सलमान की पत्नी के ससुराल वालो ने पेश किये पक्के सबूत ,यहाँ जाने क्या है पूरा मामला सलमान की पत्नी के ससुराल वालो ने पेश किये पक्के सबूत ,यहाँ जाने क्या है पूरा मामला Reviewed by N on September 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.