अक्सर देखा है कि कि लोग गाड़ी आसानी से चुन लेते हैं लेकिन यह तय नहीं क्या पता कि उनके हिसाब से कौन सा वेरियंट ठीक रहेगा डीजल या पेट्रोल।

अगर आप भी गाड़ी लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि कौन सी गाड़ी सही रहती है।

1 गाड़ी चुनते वक्त इस बात पर ध्यान जरूर दें कि आपको डेली बेसिस पर कितना चलना होता है इसे अगर आपको कम दूरी पर ज्यादा ट्रेवल करना होता है तो पेट्रोल इंजन बेस्ट है वही लंबी दूरी डीजल इंजन वाली गाड़ी आपको ज्यादा है और इस निकालकर फायदा करवाएगी।

2 अगर सर्विस की बात करें तो डीजल पेट्रोल कारों पर एक्साइज होता है लेकिन डीजल गाड़ी के पुर्जे महंगे होते हैं।

3 किसी भी गाड़ी का डीजल वैरीअंट पेट्रोल वाले से महंगा ही होता है दोनों गाड़ियों के एक्स शोरूम प्राइस में तकरीबन ₹100000 तक का अंतर आ जाता है हालांकि डीजल कारों की कीमत में जल्दी गिरावट नहीं आती इसलिए लोगों को यही पसंद रहती है।

4 डीजल गाड़ियों की रीसेल वैल्यू पेट्रोल से ज्यादा होती है पेट्रोल कारों के इंजन भले ही ज्यादा चले लेकिन डीजल कारों के मार्केट में काफी डिमांड रहती है।

5 अगर आप पर्यावरण की चिंता करते हैं डीजल गाड़ी आपके लिए नहीं है यह पेट्रोल की तुलना में ज्यादा प्रदूषण करती है डीजल कार कार्बन डाइऑक्साइड तो कम यूज करती है लेकिन इसमें प्रदूषण के कण ज्यादा निकलते हैं।

5 बीमे का हिसाब सीधा गाड़ी की कीमत जितनी ज्यादा होगी उनसे इंश्योरेंस भी उतने ही ज्यादा होगा इस तरह डीजल की गाड़ी का बीमा पेट्रोल की गाड़ी के मुकाबले 15% ज्यादा रुपए में होता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33fi13G
अगर कोई कार खरीदना चाहे तो उसके लिए कोनसी कर बेहतर रहेगी ,डीजल या पेट्रोल ?
Reviewed by N
on
March 14, 2020
Rating:

No comments: