टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाना पड़ सकता है महंगा ,मिल सकती है ये सजा

टिकटॉक पर लगातार सामने आ रहे हैं इस वीडियो पर महाराष्ट्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। 

Madras High Court asks Centre to ban use of TikTok app-TikTok App ...

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को विशेष पुलिस महानिरीक्षक महाराष्ट्र साइबर सेल को साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है साथ ही गृहमंत्री ने भारत में   टिकटॉक  फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाली कंपनियों को भी चेतावनी दी है की  वे तुरंत भ्रामक  सामाजिक रूप से विभाजन कारी सामग्री हटाए और ऐसे पोस्ट करने वाले के अकाउंट स्थाई रूप से प्रतिबंधित करें पुलिस सीआरपीसी की धारा 149 के तहत इस तरह के लोगों को नोटिस जारी करेगी। 

कोर्ट ने दिया आदेश इस राज्य में बैन ...

गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि महिला सुरक्षा गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है और महाराष्ट्र का साइबर सेल टिक टॉक ,फेसबुक ,ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर आने वाले इस तरह की वीडियो पर कड़ी नजर रख रहा है हाल ही में एक लड़की पर तेजाब फेंकने वाला वीडियो बनाया था टिकटोक स्टार फैजल सिद्दीकी ने हाल ही में लड़की पर तेजाब फेंकने वाला वीडियो बनाया था उसके बाद कुछ लड़कों ने बलात्कार को ग्लोरिफाई करने वाला वीडियो बनाया था इसके बाद से टिकटों को बंद करने की मांग उठ रही है। 

सोशल मीडिया पर TIK TOK बैन कराने की ...

अभी इस तरह के मामलों के कुल 400 अपराध महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस थानों में 1 मई 2020 तक दर्ज किए गए हैं जब साइबर सेल ने इन सभी अपराधों का विश्लेषण किया तो पाया गया कि आपत्तिजनक व्हाट्सएप संदेश को फॉरवर्ड करने के लिए एक 70 मामले दर्ज किए गए हैं अपमानजनक फेसबुक पोस्ट साझा करने के लिए 158 मामले टिक टॉक वीडियो साझा करने के लिए 18 मामले और आपत्तिजनक ट्वीट के 7 मामले दर्ज किए गए हैं। 

TiK ToK: Latest News & Videos, Photos about TiK ToK | The Economic ...

जबकि इंस्टाग्राम पर गलत पोस्ट करने के लिए चार मामले दर्ज हैं लॉक डाउन की शुरुआत के बाद से विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों में भारी वृद्धि हुई है इनमें टिक टॉक पर विभिन्न उत्तेजक पोस्ट करना  ,कोरोना  महामारी पर   धार्मिक संदेश पोस्ट करना  ,कोरोना महामारी के बारे में गलत जानकारी देना , कोरोना  पीड़ितों की  जानकारी उजागर करना  और विभिन्न राजनीतिक नेताओं को बदनाम करने वाले  झूठे  पोस्टर या तस्वीरें शामिल हैं। 

TiK ToK: Latest News & Videos, Photos about TiK ToK | The Economic ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LLuIv9
टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाना पड़ सकता है महंगा ,मिल सकती है ये सजा टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाना पड़ सकता है महंगा ,मिल सकती है ये सजा Reviewed by N on May 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.