ट्रेफिक नियमो को लेके सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी , अब इन बातो के लिए नहीं लगेगा कोई चालान

1 सितम्बर से देश में ट्रेफिक के नए नियम लागु हो गए है इसके बाद कई लोगो का काफी परेशानियों  का का  सामना करना पड़ रहा है नए ट्रेफिक रूल्स कर बाद सोशल मीडया पर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है। 


इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर के महद्यम से लोगो को अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है नए ट्रेफिक नियमो के लागु होने होने के बाद  पुरे देश में चारो और ट्रेफिक नियमो कोर उनके उललंघन पर पुलिस द्वारा काटे जाने चालान की चर्चा हो रही कही शर्त का बटन खुला रहने पर तो कही बाइक ड्राइविंग के दौरान न्यूजीक सुनने पर  चालान  कटे जा रहे है। 


 इन्ही मामलो  को ध्यान में रखते हुए ट्रेफिक नियमो के बदलाव करते हुए नए निर्देश जारी किये गए है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सोशल मेटवर्किंग साईट ट्वटिर पर पोस्ट करते हुए कहा है की इंटरनेट पर कई  सारी अफवाहे  फैलाई जा रही है लेकिन उनमे सारी सच नहीं है इसलिए ऐसी अफवाहों  से  सावधान  हो जाइये। 


  उन्होनें अपने ट्वीट में कुछ मुख्य बिंदूओं को शामिल करते हुए लिखा है कि इन बातों के लिए चालान नहीं किया जाएगा उन्होनें ट्वीटर के पोस्ट में लिखा है कि, अब ड्राइविंग के दौरान आधी बांह की शर्ट पहनने पर, चप्पल पहन कार ड्राइव करने पर, लुंगी बनियान पहनकर वाहन चलाने पर, गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर या फिर गाड़ी का शीशा गंदा होने पर ट्रैफिक पुलिस किसी भी तरह का चालान नहीं काट सकती है। 


 इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है हाल ही में देश के कई  हिस्सों  से मामले सामने आये थे जहा और पुलिस ने इस तरह के मामलो के लिए लोगो पर जुरमाना लगाया है जिसके अब्द लोगो ने आपत्ति जताई थी सरकार ने रवज्यो के पुलिस के बालो को निर्देश दिए है वे किसी भी वाहन को  बेतरतीब  ढंग  से  न रोके हाल के दिनों में इंटरनेट पर काफी अफवाहे फैली हुयी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




ट्रेफिक नियमो को लेके सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी , अब इन बातो के लिए नहीं लगेगा कोई चालान ट्रेफिक नियमो को लेके सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी , अब इन बातो के लिए नहीं लगेगा कोई चालान Reviewed by N on September 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.