सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'लाल कप्तान 'इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुयी है पहले इस फिल्म में साफ के लुक ने लोगो को काफी चौंका दिया था।
अब इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगो के उत्शाह को और बढ़ा दिया है 'लाल लपटन 'का ट्रेलर नहीं बल्कि कई चपेटर्स में रिलीज किया जा रहा है पहले चपेटर में सेफ अली खान का किरदार लोगो के सामने आया था।
वही अब दूसरे ट्रेलर में इस फिल्म का दूसरा चेप्टर रिलीज किया गया है दूसरे ट्रेलर में फिल्म के स्पेशल एपियरेंस में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक अहम किरदार में दीपक डोबरियाल को दिखाया गया है।
लाल कप्तान एक बदले की कहानी है जिसमे सेफ अली खाना का लोक काफी खतरनाक है दीपक डोबरियाल इस फिल्म में एक सख्श की भूमिका में है जो सूंघ लोगो को ओस चीजों को ढूंढ़ लेता है।
इस फिल्म में जाए हुसैन भी नजर आने वाली है जिसकी ट्रेलर के पहली झलक दिखाई गयी है।
ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है कहा जा रहा है की पहले ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गयी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
'लाल कप्तान 'का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज , ट्रेलर देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे
Reviewed by N
on
September 28, 2019
Rating:
No comments: