O.M.G. अक्षय कुमार भी निकले बड़े धोखेबाज,इस अभिनेत्री को प्यार में इस्तेमाल करके दूसरी अभिनेत्री के साथ चलाया चक्कर !!
फ़िल्मी दुनिया में जबरदस्त मुकाम हासिल करने वाले अक्षय कुमार के पहले प्यार के बारे में हम आज आपको बताएँगे की किस तरह अक्षय धोखेबाज बन गए थे।
फ़िल्मी सितारों की जिंदगी में प्यार, मोहब्बत, ब्रेकअप होना आम बात हैं, बात करे अक्षय कुमार की तो यह दिखने में तो काफी रोमांटिक और साधारण व्यवहार के हैं लेकिन प्यार के मामले में यह भी धोखेबाज निकल गए।
90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बिच रिश्तो में नजदीकियां आयी और दोनों का प्यार खूबसूरत मौड़ पर आ चूका था दोनों का प्यार सुर्ख़ियों में चलने लगा लेकिन अचानक से ही अक्षय ने धोखा देकर ब्रेकअप कर लिया।
अक्षय कुमार का 90 के दशक में जिस सुपर एक्ट्रेस के साथ अफेयर था उसका नाम शिल्पा शेट्टी था इन दोनों ने एक दूसरे के साथ फ़िल्मी दुनिया में काफी जबरदस्त फिल्मे करी जिनकी जोड़ी को दर्शको का बेइंतिहा प्यार मिला।
इन दोनों का प्यार तगड़ा परवान चढ़ा लेकिन करियर की ऊंचाइयों को छूने की चाहत और ट्विंकल खन्ना जैसी जानी मानी एक्टर की बेटी से नजदीकियों के चक्कर में अक्षय कुमार ने अपने पहले प्यार शिल्पा शेट्टी को प्यार में धोखा देकर ब्रेकअप कर लिया था।
अक्षय ने शिल्पा से शादी करने के लिए शर्त रखी की वह बॉलीवुड दुनिया में काम ना करे लेकिन जब शिल्पा ने यह बात नहीं मानी तो अक्षय उनसे दूर हो गए फिर इनका अफयेर ट्विंकल खन्ना से चला जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
शिल्पा शेट्टी ने लेकिन अक्षय से दूरियों के बाद इंटरव्यू में कहा की मिस्टर खिलाडी ने उनका इस्तेमाल किया फिर दूसरी लड़की के मिलते ही उनसे ब्रेकअप कर लिया फिलहाल यह दोनों एक्टर-एक्ट्रेस अपनी रियल लाइफ में काफी खुश हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G. अक्षय कुमार भी निकले बड़े धोखेबाज,इस अभिनेत्री को प्यार में इस्तेमाल करके दूसरी अभिनेत्री के साथ चलाया चक्कर !!
Reviewed by N
on
September 28, 2019
Rating:
No comments: