OMG : ये जापानी करोडपति ने अपने ट्विटर पर फॉलो करने के लिए फ़ॉलोअर्स को बाँट रहा है 65 करोड़ रूपये , क्या आप भी बनना चाहते है उनके फ़ॉलोअर्स

जापानी करोडपति  युसाकू मैइज़ावा अपने ट्विटर फ़ॉलोअर्स को तकरीबन 65 करोड़ रूपये की रकम बाँट रहा है उनका कहना है की वे अपने 1,000 ट्विटर फॉलोअर्स के बीच 1 बिलियन येन यानी लगभग 65 करोड़ रुपये की राशि बांटेंगे। 

Image result for जापानी करोड़पति युसाकू माइजावा

ये राशि उन 1,000 फॉलोअर्स को दी जाएगी जिन्हें मैइज़ावा अपने सामाजिक प्रयोग के लिए चुनेंगे इस प्रयोग का मकसद ये जानना है की क्या पैसा इंसान को ज्यादा खुश रखता है इस राशि को हासिल करने के लिए लोगो को बस इतना करना है की 7 जनवरी से पहले पहले  युसाकू मैइज़ावा के ट्वीट को रिट्वीट करना था। 

Image result for जापानी करोड़पति युसाकू माइजावा
  
मैइज़ावा के 31 दिसंबर के उस ट्वीट को जिसमें उन्होंने इस सोशल एक्सीपेरिमेंट की घोषणा की थी को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो में बताया की इस प्रयोग में इनामी राशि पाने वाले 1000 लोगो का चयन लॉटरी के आधार पर किया जायेगा चुने जाने वाले ट्वीटर्स यूजर्स को मेसेज के जरिये सूचित किया जायेगा बता दे   की पिछले साल भी करोड़पति मैइज़ावा ने इसी तरह के प्रयोग में 6.5 करोड़ रुपये की राशि दी थी पिछले साल करोडपति  मैइज़ावा के ट्वीट को 50 लाख से ज्यादा रिट्वीट मिले थे। 

Related image

  इस साल किए जा रहे प्रयोग को मैइज़ावा ने एक गंभीर सामाजिक प्रयोग बताया है  सीएनएन के मुताबिक उन्होंने कहा की वे जानना चाहते है की 6.5 लाख रुपये की राशि का एक व्यक्ति के जीवन पर क्या असर पड़ता   है। 

Image result for जापानी करोड़पति युसाकू माइजावा

उन्होंने विजेताओं को अपील की है की  वे अपनी मर्जी से पैसे का इस्तेमाल करे और लगातार सवालों का जवाब देते रहे की वे उस राशि का प्रयोग किस तरह कर रहे है इस प्रयोग में  मैइज़ावा ने सामाजिक वैज्ञानिकों की भी मदद ली है। 

Image result for जापानी करोड़पति युसाकू माइजावा

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37UwJOE
OMG : ये जापानी करोडपति ने अपने ट्विटर पर फॉलो करने के लिए फ़ॉलोअर्स को बाँट रहा है 65 करोड़ रूपये , क्या आप भी बनना चाहते है उनके फ़ॉलोअर्स OMG : ये जापानी करोडपति ने अपने ट्विटर पर फॉलो करने के लिए फ़ॉलोअर्स को बाँट रहा है 65 करोड़ रूपये , क्या आप भी बनना चाहते है उनके फ़ॉलोअर्स Reviewed by N on January 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.