बिगबॉस 13 :रोहित शेट्टी ने मारी अचनाक से घर में एंट्री कह दी ये बात ,सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ रो -रोकर बुरा हाल

बिगबॉस 13 में इन दिनों सहनाज के कॅप्टेन्सी चल रही है सहनाज की कॅप्टेन्सी में कोई भी घरवाले आसानी से काम करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है जिससे सहनाज को काफी परेशानिया झेलनी पड रही है। 

Image result for Bigg Boss के घर में रोहित शेट्टी ने लगाई क्लास, बुरी तरह रो पड़े सिद्धार्थ शुक्ला

आने वाला एपिसोड में भी भी कुछ ऐसा ही होने वाला है आज होने वाले इस वीकेंड के वार से पहले घर में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़ा देखने को मिलने वाला है लेकिन साथ में ही बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टीकी भी घर में एंट्री होने वाली है। 

Image result for rohit shetty in bigg boss house

इस दौरान वह असीम और सिद्धार्थ की क्लास लगाते नजर आएंगे दरअसल  शो के प्रीकैप  में दिखाया गया है कि घर में काम को लेकर फिर से लड़ाई शुरू हो गई असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के  झगड़े के  बाद घर में बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी अचानक से एंट्री लेते हैं। 

Image result for rohit shetty in bigg boss house

रोहित को अचानक से देखकर सभी घरवाले सकते में आ जाते हैं घर में एंट्री के साथ ही रोहित शेट्टी सभी घर वालों को दूसरे कमरे में भेज देते हैं और अकेले सिद्धार्थ और असीम  रियाज  से बात करते हैं सिद्धार्थ से रोहित  कहते है  कि उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है। 

Image result for rohit shetty in bigg boss house

असीम रियाज और सिद्धार्थ से बात करते वक्त उन्हें उनकी पुरानी दोस्ती की याद दिलाते हैं उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि शुक्ला का साथ हमेशा लिया जा रहा है रोहित कह रहे हैं कि कहीं ना कहीं दोनों ही एक दायरा तोड़ रहे हैं और शायद यह दोस्ती की वजह से हुआ है। 

Related image

रोहित शेट्टी   की बातों को सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों में आंसू आ जाते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है आज शनिवार को प्रसारित होगा। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zxff82
बिगबॉस 13 :रोहित शेट्टी ने मारी अचनाक से घर में एंट्री कह दी ये बात ,सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ रो -रोकर बुरा हाल बिगबॉस 13 :रोहित शेट्टी ने मारी अचनाक से घर में एंट्री कह दी ये बात ,सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ रो -रोकर बुरा हाल Reviewed by N on December 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.