अनुपमा परमेश्‍वरन है भारतीय टीम के इस खतनाक खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड,साउथ फिल्मो की है सबसे चर्चित अदाकारा !!

भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का नाम इन दिनों साउथ की इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है। 


तो आज आप को मिलवाते है अनुपमा परमेश्‍वरन अभी महज 23 साल की हैं और इन्होने कई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में दी हैं।


यह मलयालम फिल्‍मों में उनके उम्र की वो सबसे चर्चित अदाकारा हैं।


एक बात और बता दे की केरल में 20 फरवरी 1996 को जन्‍म लेने वाली अनुपमा ने 2015 में फिल्‍म ‘प्रेमम’ से डेब्‍यू किया था और फिल्‍म में उनके मैरी जॉर्ज के किरदार को खूब पसंद किया।


आप को बता दे की टॉलीवुड से जुड़े लोग कहते हैं, ‘अनुपमा का चेहरा हर तरह के रोल के लिए फिट बैठता है। और तो और वह सीधी-सादी लड़की के किरदार में प्‍यारी लगती हैं, वैसे जबकि ट्रेंडी और नए जमाने की लड़की के अंदाज में गर्ल नेक्‍स्‍ट डोर जैसा अवतार ले लेती हैं।’



इन्हे बचपन से डांस, म्‍यूजिक और ड्रामा का शौक है अनुपमा के पिता का नाम परमेश्‍वरन है और मां का नाम सुनिता और परिवार में उनका एक छोटा भाई अक्षय भी है।


अनुपमा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 3 साल के करियर में फेसबुक और ट्विटर पर उनका वैरिफाइड पेज है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




अनुपमा परमेश्‍वरन है भारतीय टीम के इस खतनाक खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड,साउथ फिल्मो की है सबसे चर्चित अदाकारा !! अनुपमा परमेश्‍वरन है भारतीय टीम के इस खतनाक खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड,साउथ फिल्मो की है सबसे चर्चित अदाकारा !! Reviewed by N on September 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.