O.M.G. शादी से पहले इन अभिनेताओं के साथ चल चूका है अंबानी खानदान की बहु का चक्कर,नंबर 2 से तो करना चाहती थी शादी !!
अंबानी खानदान की बहू का नाम लेते ही मन में सबसे पहले नीता अंबानी का नाम चेहरा ध्यान में आता है।

परअंबानी परिवार में एक बहू और भी है एक बात और जिनका नाम टीना अंबानी है टीना अंबानी, अनिल अंबानी की पत्नी है वैसे तो टीना अंबानी अनिल अंबानी से शादी करने को लेकर तो सुर्खियों में आई थी।

आप को ये भी बता दे की टीना अंबानी अपने जमाने की एक सफल हीरोइन रह चुकी है पर उनके लव अफेयर भी काफी फेमस रहे एक बात और बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ उनके रिलेशन रह चुके है।

साल 1978 में टीना को देव आनंद के अपोजिट फिल्म ‘देश परदेस’ से डेब्यू करने का मौका मिला फिर वो देवआनंद और टीना की ये फिल्म खूब चली और इसके बाद देवआनंद टीना को ही अपनी एक्ट्रेस सिलेक्ट करते थे र एक इंटरव्यू में टीना ने भी कहा था कि वो देव साहब से प्यार करती है आप को ये भी बता दे की उन दिनों देव आनंद और टीना मुनीम के प्यार के चर्चे खूब हुआ करते थे।

अपने फिल्मी करियर के दौर में उनकी मुलाक़ात संजय दत्त से हुई फिर वो दोनों एक फिल्म की पार्टी में मिले दोनों बचपन के दोस्त थे, एक बात और कॉलेज की पढ़ाई दोनों ने साथ-साथ की थी और दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी और मोहब्बत में बदल गई टीना संजय से इतना प्यार करती थी कि उन्होंने देवआनंद को भी छोड़ दिया।

पर संजय दत्त को उन दिनों नशे की लत से वास्ता हो गया था और टीना संजय दत्त की ड्रग्स की आदत के कारण काफी नाराज रहती थी,इसी आदत ने उन्हें संजय को छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

यहां पर भी टीना के प्यार करने का सिलसिला थमा नहीं और उस जमाने के मोस्ट रोमेंटिक हीरो राजेश खन्ना को वो अपना दिल दे बैठी, टीना और राजेश खन्ना के बीच ये प्यार कुछ साल ही रहा, बता दे की जानकारी के मुताबिक टीना, राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थी पर राजेश खन्ना तैयार नहीं थे इसलिए टीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चली गई और ये कहानी यहीं खत्म हो गई।

और इसी के साथ इन सबके बाद टीना की मुलाक़ात अनिल अंबानी से हुई और काफी मुश्किल के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G. शादी से पहले इन अभिनेताओं के साथ चल चूका है अंबानी खानदान की बहु का चक्कर,नंबर 2 से तो करना चाहती थी शादी !!
Reviewed by N
on
September 25, 2019
Rating:

No comments: