पांच सितम्बर लप भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती होती है वो राष्ट्रपति बनने से पहले एक टीचर ही थे और उनके सम्मान में ही उनके जन्मदिन को टेचरसडे के रूप में मनाया जाता है।
बॉलीवुड में कई अभिनेताओं ने टीचर की भूमिका निभाई है आज हम आपको उन शानदार टीचर्स के बारे में बताते है।
1 ऋतिक रोशन :ऋतिक रोशन ने सुपर 30 में गणित के शिक्षक की भूमिका निभायी थी ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित थी ऋतिक ने गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक की थी ऋतिक की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
2 आमिर खान ;आमिर खान ने फिल्म तारे जमीन पर टीचर की भूमिका निभाई थी आमिर ने इस फिल्म में एक यादगार अभिनय किया था उन्होंने किताबो से अलग अपने एक स्टूडेंट्स को जो डिस्लेक्सिया की बीमारी से पीड़ित है उसे बेहद संवेदनशील तरीके से समझने की कोशिश की।
3 रानी मुखर्जी :रानी मुखर्जी ने फिल्म हिचकी में टीचर की भूमिका निभाई थी इसमें रानी मुखर्जी के किरदार को एक खास तरह का सिंड्रोम था कई मुश्किलों के बाद भी रानी कैसे शरारती और गरीब बच्चो को लायक बनाती है ये फिल्म इसी पर आधारित है।
4 बोमन ईरानी :थ्री इडियट में बोमन डीन के साथ एक टीचर की भूमिका भी निभाई थी बोमन एक टीचर बने थे जो काफी स्ट्रिक्ट है हर हल में चाहते है की उनके स्टूडेंट्स पढ़ाई करके अपना अच्छा कॅरियर बनाये।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
टीचर्स डे स्पेशल :ये है बॉलीवुड के फेमस टीचर्स ,जिनसे पढ़ने की इच्छा करेगा पूरा देश
Reviewed by N
on
September 05, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 05, 2019
Rating:





No comments: