फिल्मो के ये बेहद ही गंदे सीन जिन्हे शर्म के मारे हटाना पड़ा था सेंसर बोर्ड को ,लेकिन फिर भी आ गए दर्शको के सामने
भारत में हर फिल्म की मंजूरी पहले सेंसर बोर्ड से करवानी पड़ती है उसकी मंजूरी के बाद ही फिल्म रिलीज होती है अगर सेंसर बोर्ड को कोई सीन सही नहीं लगा तो वो उस पर कैंची चला सकता है।
आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मो के बारे जिनको सेंसर बोर्ड ने फिल्मो से हटा दिए थे लेकिन ये सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए थे।
1 शूट आउट एट वडाला: इस फिल्म में कंगना और जॉन अब्राहम के बीच काफी इंटिमेट सीन फिल्माया गया था जिसमे जॉन को कंगना के साथ जबरदस्ती करते दिखाया गया है इस सीन को सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था लेकिन बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
2 बूम:इस फिल्म में कैटरीना ने काफी बोल्ड सीन दिए थे ये कैटरीना की पहली फिल्म थी इस सीन में कैटरीना गुलशन ग्रोवर के साथ काफी बोल्ड सीन देते नजर आ रही है लेकिन इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था लेकिन ये सीन बाद में वायरल हो गया था।
3 जिस्म 2 :जिस्म 2 में शनी लियोनी और रणदीप हुड्डा ने एक साथ एक बिस्तर पर काफी बोल्ड सीन दिया था लेकिन इस सीन को बाद में फिल्म से हटा दिया गया था।
4 हीरोइन :इस फिल्म में करीना ने हीरोइन का किरदार निभाया था इसमें करीना और अर्जुन कपूर के बेच काफी इंटीममेट सीन दिखाया गया था लेकिन इस सीन को भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
फिल्मो के ये बेहद ही गंदे सीन जिन्हे शर्म के मारे हटाना पड़ा था सेंसर बोर्ड को ,लेकिन फिर भी आ गए दर्शको के सामने
Reviewed by N
on
September 03, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 03, 2019
Rating:





No comments: