कम पढ़े लिखे लोगो के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर ,इस विभाग में निकली बंपर भर्ती

अगर आप कम पढ़े हुए है और सरकारी नौकरी की चाहत रखते है तो आपके लिए तगड़ा अवसर आया है। 


भारीतय डाक विभाग के सेवक पदों पर अवेंद करने की लास्ट डेट आगे बढ़ गयी हैपहले रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 4 सितम्बर थी जो अब 7 सितम्बर कर दी गयी है वही ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की डेट 11 सितम्बर कर दी गयी है भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के  10,066 पदों पर भर्तियां करने वाला है ये भर्ती असम , बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में की जाएगी। 


 ग्रामीण डाक सेवक को डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री, मेल  की डिलीवरी और पोस्टमास्टर/ सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए अन्य कार्य को पूरा करना होगाइस नौकरी में भारतीय डाक भुगतान बैंक का काम भैस हामिल है अगर आप इन अपड़ो पर आवेदन करने के इच्छुक है तो जानकारी इस प्रकार से है  इस विभाग में कुल 10,066  पदों पर भर्ती निकाली गयी है। 


 इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10 वि पास होना जरूरी है उम्मीदवार को 10 वि पास तक स्थानीय भाषा में पढ़ा होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कम्पुयटर शिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर टर्निंग सर्टिफिकेट होना चाहिए केंद्र सरकार / राज्य सरकार/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड आदि से प्राप्त प्रमाण पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। 


 आवेदक की आयु सिमा 18 से 40 साल तय की गयी है और ओबीसी के लोगो को आयु सिमा में 3 साल और एसटी वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी जाएगी इच्छुक लोग https://ift.tt/2mkuMrt पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी इस वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LrUAvr
कम पढ़े लिखे लोगो के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर ,इस विभाग में निकली बंपर भर्ती कम पढ़े लिखे लोगो के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर ,इस विभाग में निकली बंपर भर्ती Reviewed by N on September 05, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.