OMG :बुड्ढे हो चुके इस खूंखार विलेन की पत्नी है इतनी खूबसूरत की उनकी बेटी और बीवी में फर्क करना हो जायेगा मुश्किल

बॉलीवुड में 90 के दशक को विलेन्स का दौर माना जाता था इस दशक में कई बड़े कलाकारों को विलेन के रूप में काफी पहचान मिली थी। 



वो दर्शको को आज भी याद है आज हम आपको बॉलीवुड के खूंखार विलेन डेनी  के बारे में बताते है डेनी  डेन्जोंगपा बॉलीवुड के काफी शानदार खलनायक रह  चुके है डेनी डेन्जोंगपा की उम्र 71  साल है उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और ज्यादातर फिल्मो में विलेन का ही किरदार निभाया है।



  डैनी का जन्म सिक्किम में एक बौद्ध परिवार में हुआ था और इनकी शुरूआती पढ़ाई भी सिक्किम से ही हुई डेनी ने हिंदी फिल्मो के साथ साथ उन्होंने नेपाली, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है डेनी डेन्जोंगपा हिन्दी सिनेमा के महान खलनायक के रूप में बॉलीवुड में मशहूर हुए उन्होंने कई फिल्मो में अपनी खलनायकी से लोगो के दिलो में दहशत पैदा की है।



डेनी ने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत फिल्म जरूरत से की थी  लेकिन उनको खास पहचान साल 1973 में उन्होने बी आर चोपड़ा की फिल्म धुंध में पहली बार विलेन का कैरेक्टर निभाया था आज हम आपजो डेनी की खूबसूरत पत्नी के बारे में बताते है डेनी ने 1990 में सिक्किम की भूतपूर्व राजकुमारी गावा से शादी की थी डेनी के दो बच्चे है जिनमे एक बेटा और बेटी है डेनी के बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा और बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा है।



डेनी की पत्नी काफी खूबसूरत है इनकी पत्नी इस उम्र में भी इतनी फ़ीट नजर आती है की लोग अक्सर इनकी पत्नी और बेटी में फर्क  नहीं कर पाते है।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :बुड्ढे हो चुके इस खूंखार विलेन की पत्नी है इतनी खूबसूरत की उनकी बेटी और बीवी में फर्क करना हो जायेगा मुश्किल OMG :बुड्ढे हो चुके इस खूंखार विलेन की पत्नी है इतनी खूबसूरत की उनकी बेटी और बीवी में फर्क करना हो जायेगा मुश्किल Reviewed by N on September 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.