जन्मदिन विशेष:बचपन में मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर घर ले आये थे PM नरेंद्र मोदी,फिर जो हुआ....

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार 17 सितम्बर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। 


प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।


पांच भाई-बहनों में नरेंद्र का नंबर तीसरा है वडनगर रेलवे स्टेशन पर नरेंद्र मोदी के पिता चाय बेचने का काम करते थे। 


वह स्कूल के बाद सीधा पिता की दूकान पर पहुंच जाते और ग्राहकों को चाय देते वे रेल के डिब्बों में घूम कर भी चाय बेचते थे।


नरेंद्र अपने बचपन के दोस्त के साथ शर्मिष्ठा सरोवर गए थे जहां से वह एक मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लाए। 

उनका मां हीरा बा ने उनसे कहा कि इसे वापस छोड़कर आओ बच्चे को कोई यदि मां से अलग कर दे तो दोनों को ही परेशानी होती है।


मां की ये बात नरेंद्र को समझ आ गई और वो उस मगरमच्छ के बच्चे को वापस सरोवर में छोड़ आए।




जन्मदिन विशेष:बचपन में मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर घर ले आये थे PM नरेंद्र मोदी,फिर जो हुआ.... जन्मदिन विशेष:बचपन में मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर घर ले आये थे PM नरेंद्र मोदी,फिर जो हुआ.... Reviewed by N on September 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.