पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के सामने शर्मिंदा हुए वसीम अकरम ,कहा पाकिस्तान वालो को थप्पड़ की जरूरत है

पाकिस्तानी मुक्केबाज मोहम्मद वसीम शुक्रवार को  52.5 किलोग्राम भार वर्ग में फिलीपींस के कॉनरेडो तानामोर को हराकर देश लौटे थे। 


उन्होंने केवल 62 सेकंड में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने  प्रोफेशनल बॉक्‍सर मोहम्‍मद वसीम से पुरे देश की और से माफ़ी मांगी है। 


 मोहम्मद वसीम शुक्रवार को 52.5 किलोग्राम भार वर्ग में फिलीपींस के कॉनरेडो तानामोर को हराकर देश लौटे थे उन्होंने केवल 62 सेकंड में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था लेकिन जब वे स्वदेश लोटे तो उनका स्वागत करने को कोई नहीं था इस पर उन्होंने सोशल मीडिया के करिये अपनी नाराजगी जाहिर की थी वसीम ने लिखा था मैं एयरपोर्ट पर स्‍वागत के लिए नहीं लड़ रहा हूं। 


  मैं इस लड़ रहा हूं ताकि पाकिस्‍तान का पूरी दुनिया में स्‍वागत हो प्रत्येक लड़ाई ,प्रत्येक केम्प ,प्रत्येक ट्रेनिंग ,प्रत्येक दौरा   मेरे लिए बॉक्सिंग की दुनिया को पाकिस्‍तानी बॉक्सिंग की प्रतिभा को दिखाना है वसीम बोले ,में लेने आऊंगा इसके जवाब में वसीम अकरम ने ट्वीट किया और माफ़ी मांगी ,उन्होंने लिखा ,में पाकिस्तान की और से माफ़ी मांगता हूँ। 


 कभी -कभी  हमें एक देश के रूप में जगाने के लिए वास्‍तविकता की मुट्ठी से चेहरे पर तमाचा पड़ने की जरूरत होती है और यह याद दिलाती है कि हमें हमारे नायकों के साथ कैसा व्‍यवहार करना चाहिए अगली बार में खुद तुम्हे एयरपोर्ट पर लेने आऊंगा जीत के लिए आपको मुबारकबाद। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के सामने शर्मिंदा हुए वसीम अकरम ,कहा पाकिस्तान वालो को थप्पड़ की जरूरत है पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के सामने शर्मिंदा हुए वसीम अकरम ,कहा पाकिस्तान वालो को थप्पड़ की जरूरत है Reviewed by N on September 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.