2019 अब 2 महीने बाद जाने वाला है और इस साल में कई टीवी सितारे माता-पिता बने है।

आज हम आपको उन टीवी कलाकारों के बारे में बता रहे है जिनके घर इस साल नया मेहमान आया है।
सीरियल 'दिया और बाती हम' के सूरज यानी अनस रशीद 11 फरवरी को एक बेटी के पिता बने।

जाने माने टीवी कलाकार सूरज थापर 51 साला की उम्र में दूसरी बार पिता बने इनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था।

सौम्या टंडन जो सीरियल 'भाभी जी घर पर है' की गोरी मेम के नाम से जानी जाती है ने इसी साल बेटे को जन्म दिया है।
टीवी अभिनेत्री माहि विज ने शादी के 8 साल बाद इसी साल बेटी को जन्म दिया है।

सुरवीन चावला जो टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री दोनों है ने इसी साल एक बेटे को जन्म दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
टीवी के ये सितारे जो इस साल बने माता-पिता,नंबर 2 तो बुढ़ापे में बना बाप !!
Reviewed by N
on
October 05, 2019
Rating:
No comments: