जानिए कौन थी ये महिला जिससे प्यार कर बैठे थे "बापू" ,55 की उम्र में कर बैठे थे इश्क़ !!



लेकिन शादी के करीब तीस साल बाद महात्मा को एक अन्य महिला सरलादेबी चौधरानी से प्रेम हो गया। 


सरला पहले से विवाहित थीं उस समय महात्मा की उम्र 55 साल और सरला की उम्र 47 साल ऐसा नहीं है कि गांधीजी ने इस प्रेम को छिपाया उस समय तक गांधी जी कांग्रेस में सर्वप्रमुख नेता नहीं हुए थे।


सरलादेबी रविंद्रनाथ टैगोर की भतीजी लगती थीं वो उनकी बहन की बेटीं थीं सरलादेबी का विवाह राम भज दत्त चौधरी से हुआ था। 


गांधीजी ने सरला के संग अपने रिश्ते को “आध्यात्मिक विवाह” बताया था सरला केवल भावनात्मक ही नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी गांधीजी से नजदीकी तौर पर जुड़ी हुई थीं। 


सरला ने गांधीजी के साथ पंजाब, बनारस, अहमदाबाद, बॉम्बे, बरेली, झेलम, सिंहगढ़, हैदराबाद (सिंध), झांसी और कोलकाता जैसे कई शहरों का दौरा किया। 



जानिए कौन थी ये महिला जिससे प्यार कर बैठे थे "बापू" ,55 की उम्र में कर बैठे थे इश्क़ !! जानिए कौन थी ये महिला जिससे प्यार कर बैठे थे "बापू" ,55 की उम्र में कर बैठे थे इश्क़ !! Reviewed by N on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.