आज 2 अक्टूबर का पुरे देश में गांधी जयंती मनाई जाती है जिन्हे देश का राष्ट्रपिता या बापू भी कहा जाता है तो आज गाँधी जी का जन्मदिवस है।
* गांधी जयंती के मोके पर आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे किस्से जो हर किसी को नहीं पता आइये जानते है कुछ बाते और सेलिब्रेट करते है गांधी जयंती
* गांधी जी की शादी भले ही 13 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन उनका व्यवहार उनकी पत्नी के साथ कभी सही नहीं रहा और उनकी शादी की रस्मे और पार्था 1 साल में पूरी हुई।

* गांधी जी मरने से पहले कांग्रेस पार्टी को खत्म करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गाँधी का राजनीती पार्टी में कोई पद नहीं लिया था
* गाँधी जी के मरने के बाद पुरे देश में सदमा फेल गया और उनकी शव यात्रा 8 -10 किलोमीटर थी जिसमे कई लोग शामिल थे
* गाँधी जी की "महत्मा" की उपाधि रविन्द्र नाथ टैगोर ने दी थी जबकि "राष्ट्रपिता" की उपाधि सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी
* देश और विदेश में गांधी जी के नाम से अनगिनत सेकड़ो मार्ग है जिसमे सभी बड़े और मुख्य मार्ग है
* स्वतंत्रता दिवस की रात गांधी जी नेहरू जी का भाषण सुनने के लिए गांधी जी मौजूद नहीं थे, उस दिन गांधी जी उपवास पर थे।
गांधी जयंती स्पेशल : आज जानिये गाँधी जी के बारे में अनसुने राज, जो हर देशवासी का खून खोल देते है !!
Reviewed by N
on
October 02, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 02, 2019
Rating:




No comments: