जब कृष्ण भगवान् ने बजायी अंतिम बार मुरली तो दुनिया छोड़ गयी उनकी प्रियतमा राधा,कृष्ण ने भी तोड़ दी अपनी बंसी !!
आज हम आपको बताएँगे की कैसे राधा रानी ने अपने अंतिम प्राण त्यागे और कृष्ण ने उस दिन के बाद बांसुरी बजाना छोड़ा ?

राधा रानी का नाम हमेशा कृष्ण भगवान के साथ लिया जाता था क्योकि राधा ही उनकी सबसे प्रियतम प्रेमिका थी इसलिए इनका नाम एक दूसरे से राधा-कृष्ण जुड़ा हुआ हैं हर मंदिर में कृष्ण जी की मूर्ति के पास राधा जी की प्रतिमा भी जरूर नजर आती हैं।

जानिए राधा रानी की मृत्यु होने का कारण :-

कंस मामा के द्वारा श्री कृष्ण और बलराम को मथुरा आने के निमंत्रण के कारण राधा से इनकी दूरियां बनी लेकिन कुछ दिनों की बिछडन के बाद राधा श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी में पहुंची वहा सिर्फ कृष्ण ही उनको पहचानते थे फिर इन्होने राधा से मिलकर बहुत बाते करी और बाद में इसी नगरी के महल में देविका के रूप में नियुक्त किया।

राधा रानी महल के सभी काम संभालती थी और मौका मिलने पर वह जरूर कृष्ण से मिलने आ जाया करती थी लेकिन बढ़ती उम्र के साथ इन्होने श्री कृष्ण से दूर होने के लिए चुपके से महल से बिना मंजिल तय किये निकल गई।

गुजरते समय के साथ राधा का शरीर भी अब साथ छोड़ने वाला था इसलिए ऐसी अवस्था में वह कृष्ण को याद करती हैं फिर कृष्ण उनके सामने प्रकट हो जाते हैं जिसे देखकर राधा खुश हो जाती हैं।

कृष्ण राधा से कुछ मांगने के लिए कहते हैं तब राधा कहती हैं की वह बांसुरी की मीठी धुन सुनना चाहती हैं जब कृष्णा ने बांसुरी बजाई तो इसकी सुरीली आवाज के साथ राधा ने दुनिया छोड़ दी फिर कृष्ण ने दुखी होते हुए अपनी बांसुरी को तोड़ फिकाया, राधा ने मरने के लिए कृष्ण का जिस जगह इंतजार किया था वहां पर ‘राधारानी मंदिर’ हैं जो अभी महाराष्ट्र नगरी में मौजूद हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
जब कृष्ण भगवान् ने बजायी अंतिम बार मुरली तो दुनिया छोड़ गयी उनकी प्रियतमा राधा,कृष्ण ने भी तोड़ दी अपनी बंसी !!
Reviewed by N
on
October 30, 2019
Rating:
No comments: