जब कृष्ण भगवान् ने बजायी अंतिम बार मुरली तो दुनिया छोड़ गयी उनकी प्रियतमा राधा,कृष्ण ने भी तोड़ दी अपनी बंसी !!

आज हम आपको बताएँगे की कैसे राधा रानी ने अपने अंतिम प्राण त्यागे और कृष्ण ने उस दिन के बाद बांसुरी बजाना छोड़ा ?

🌺 RADHA GOVINDA 🌺

राधा रानी का नाम हमेशा कृष्ण भगवान के साथ लिया जाता था क्योकि राधा ही उनकी सबसे प्रियतम प्रेमिका थी इसलिए इनका नाम एक दूसरे से राधा-कृष्ण जुड़ा हुआ हैं हर मंदिर में कृष्ण जी की मूर्ति के पास राधा जी की प्रतिमा भी जरूर नजर आती हैं। 

CAN YOU ACHIEVE DIVINE DEVOTION IN YOUR TWIN FLAME UNION? WE THINK YOU CAN AND HERE’S HOW!

जानिए राधा रानी की मृत्यु होने का कारण :- 

SPIRITUALITY (@India2you) | Twitter

कंस मामा के द्वारा श्री कृष्ण और बलराम को मथुरा आने के निमंत्रण के कारण राधा से इनकी दूरियां बनी लेकिन कुछ दिनों की बिछडन के बाद राधा श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी में पहुंची वहा सिर्फ कृष्ण ही उनको पहचानते थे फिर इन्होने राधा से मिलकर बहुत बाते करी और बाद में इसी नगरी के महल में देविका के रूप में नियुक्त किया। 

Vintage Large Ravi Varma Lithograph Print: Radha Krishna Veni Bandhan: Mint picclick.com

राधा रानी महल के सभी काम संभालती थी और मौका मिलने पर वह जरूर कृष्ण से मिलने आ जाया करती थी लेकिन बढ़ती उम्र के साथ इन्होने श्री कृष्ण से दूर होने के लिए चुपके से महल से बिना मंजिल तय किये निकल गई। 

Radha Krishna on lotuses by Satchitananda das Saccidananda das

गुजरते समय के साथ राधा का शरीर भी अब साथ छोड़ने वाला था इसलिए ऐसी अवस्था में वह कृष्ण को याद करती हैं फिर कृष्ण उनके सामने प्रकट हो जाते हैं जिसे देखकर राधा खुश हो जाती हैं। 

Photo

कृष्ण राधा से कुछ मांगने के लिए कहते हैं तब राधा कहती हैं की वह बांसुरी की मीठी धुन सुनना चाहती हैं जब कृष्णा ने बांसुरी बजाई तो इसकी सुरीली आवाज के साथ राधा ने दुनिया छोड़ दी फिर कृष्ण ने दुखी होते हुए अपनी बांसुरी को तोड़ फिकाया, राधा ने मरने के लिए कृष्ण का जिस जगह इंतजार किया था वहां पर ‘राधारानी मंदिर’ हैं जो अभी महाराष्ट्र नगरी में मौजूद हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




जब कृष्ण भगवान् ने बजायी अंतिम बार मुरली तो दुनिया छोड़ गयी उनकी प्रियतमा राधा,कृष्ण ने भी तोड़ दी अपनी बंसी !! जब कृष्ण भगवान् ने बजायी अंतिम बार मुरली तो दुनिया छोड़ गयी उनकी प्रियतमा राधा,कृष्ण ने भी तोड़ दी अपनी बंसी !! Reviewed by N on October 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.