कपिल शर्मा के बच्चे को लेके पीएम ने कही ये बात ,सुनके आप भी हो जाओगे हैरान

कपिल शर्मा दिसम्बर महीने में पिता बनने वाले है इसके उन्हें चारो तरफ से काफी बधाइयाँ  भी मिल रही है। 


लेकिन कपिल को पीएम मोदी ने उनके बच्चे को लेकर एक सलाह दे डाली दरअसल हाल ही में महात्मा गाँधी के 150 वे जन्मदिन के मोके पर एक अकर्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे पीएम मोदी ने देश के कला जगत से जुड़े कई बड़े नामो और कलाकरो से मुलाकात की। 


 इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर, एकता कपूर, राज कुमार हिरानी, सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' की पूरी टीम, कपिल शर्मा जैसे कई कलाकार पहुंचे सभी कलाकारों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली सभी के साथ पीएम मोदी ने बड़ी ही सहजता के साथ बात की। 


तभी कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी के साथ तश्वीर खिंचवायो जब कपिल शर्मा पीएम मोदी के साथ तश्वीर खिंचवा रहे थे तो पीएम मोदी कपिल से बोले की अपने बच्चे को पहली तस्वीर यही दिखाना। 


वही  जब इस इवेंट में आईं बॉलीवुड की हीरोइनें सही से सेल्‍फी नहीं ले पाईं तो पीएम के पास फिर से सेल्‍फी लेने भी पहुंच गईं 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




कपिल शर्मा के बच्चे को लेके पीएम ने कही ये बात ,सुनके आप भी हो जाओगे हैरान कपिल शर्मा के बच्चे को लेके पीएम ने कही ये बात ,सुनके आप भी हो जाओगे हैरान Reviewed by N on October 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.