OMG :लड़की ने पाकिस्तान पीएम की कुर्सी पर बैठ हिंदी गानों पर बनाया टिक- टोक वीडियो

टिकटोक की पॉपुलर टिकटोक स्टार हरिम शाह इन दिनों चर्च्चा का विषय बनी हुयी है उनको पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के ऑफिस में देखा गया। 


उन्होंने ऑफिस के अंदर टिकटोक वीडियो बनाया जो काफी वायरल हो रहा है ह्रीं शाह ने टिकटोक पर लाखो फेन्स है ऑफिस में जिस कुर्सी पर बैठकर वो वीडियो बना रही है वो पीएम और विदेश मंत्री की है। 


 वीडियो में बॉलीवुडके पंजाबी गाने बज रहे थे एक न्यूज के मुताबिक सोशल मीडया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे है लोकला मिडिया की माने तो वह के अधिकारियो ने कहा की उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है वही हरीम शाह ने कहा की हां में अनुमति लेने के  बाद कार्यालय गयी थी यदि यह नियमो के विरूद्ध था तो उन्हें मुझे वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। 


साथ ही उन्होंने कहा की में नेशनल असेम्ब्ली भी गयी थी मुझे पास मिला था मेरी एंट्री ठीक स हुई किसी भी सुरक्षा कर्मी ने मुझे नहीं रोका हरीम को कई बड़े राजनेताओ के साथ देखा जा चूका है इस घटना के  बाद  आदेश के जाँच दे दिए गए है। 


 एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ''क्या ये है पाकिस्तान सरकार की गंभीरता वही एक यूजर ने लिखा है हरीम शाह जैसे लोग पीएम आवास में है हमे समझना चाहिए  की पाकिस्तान सरकार कितनी गंभीर है

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :लड़की ने पाकिस्तान पीएम की कुर्सी पर बैठ हिंदी गानों पर बनाया टिक- टोक वीडियो OMG :लड़की ने पाकिस्तान पीएम की कुर्सी पर बैठ हिंदी गानों पर बनाया टिक- टोक वीडियो Reviewed by N on October 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.