आज हम आपको वह रहस्य बताएँगे जिसके दम पर बाली युद्ध के दौरान विपक्षी शत्रु की आधी शक्ति खुद की तरफ खींचकर जीत हासिल करता था ?
रामायण में आपने ताकतवर योद्धा "बाली" के बारे में सुना होगा जिसने बहुत से युद्ध लड़े और अपनी ताकतवर भुजाओ के दम पर एक भी युद्ध नहीं हारा क्योकि "बाली" हमेशा सामने वाले दुश्मन की आधी शक्ति खुद की तरफ खिंच लेता था।
हजार हाथियों की शक्तियों वाले राक्षशी दुंदुभि का वध बाली ने एक गुफा में किया लेकिन इसके भाई सुग्रीव एक संशय के कारण अपने भाई को गुफा के अंदर ही बड़े पत्थर से बंद कर दिया था जिसके बाद दोनों भाई भी एक दूसरे के दुश्मन बने।
"बाली" की शक्तिशाली ताकत को देखकर रावण ने भी इससे युद्ध लड़ना चाहा लेकिन बाली ने रावण को अपनी कांख में 6 महीने तक दबाकर रखा लेकिन फिर आपसी समझाइश के बाद हराते हुए छोड़ दिया।
बड़े से बड़े दुश्मन को धुल चटाने की ताकत बाली में धर्मपिता इंद्र द्वारा दिए गए स्वर्ण हार से आयी इस हार को पहनकर युद्ध लड़ने से दुश्मन की शक्ति बाली में आधी आ जाती थी जिसके कारण यह हमेशा युद्ध में अजेय रहा इस हार के साथ भगवान् ब्रह्मा ने बाली को वरदान दिया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
ताकतवर योद्धा "बाली" को कैसे मिली दुश्मन की आधी शक्ति खींचने की क्षमता, कारण जानकर होगा अचम्भा !!
Reviewed by N
on
October 25, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 25, 2019
Rating:




No comments: