शादी का रिश्ता दो लोगो के प्यार और विश्वास पर टिका होता है इसे चलाने के लिए दोनों को मेहनत करनी पड़ती है अगर कोई छोटी सी बात आप दोनों के बीच तनाव की स्थति उतपन्न करती है।
वही कुछ बाते है जो सुनने के बाद पत्निया आपकी दीवानी हो जाएगी आज हम आपको बताते है की कोनसी बाते सुनके आपकी पत्निया आपकी दीवानी हो जाएगी।
1 जब भी आपकी पत्नी घर से बाहर जाये तो आप उन्हें ये बोल दे की पहुंचते ही फोन कर देना या मेसेज कर देना तो आपकी पत्नियों को लगेगा की आप उनकी कितनी फ़िक्र करते है ऐसा बोलकर आप अपनी पत्नी की नजरो में और भी ऊपर उठ जायेंगे।
2 अगर कभी आपकी बीवी से कोई गलती हो जाये तो पति की आदत होती है की वो तुरंत गुस्सा हो जाते है लेकिन प्यार से एक बार कहकर देखिये की कोई बात नहीं कभी कभी ऐसा हो जाता है तुम परेशान मत हो में सब ठीक कर दूंगा देखिये फिर केसा जादू होता है।
3 हमेशा बीवियाँ ही अपने पति से उनके दिन भर की खबरे पूछे आप भी कभी अपनी पत्नी से पूछ सकते है आपका दिन कैसे गुजरा और उनकी बातो को ध्यान से सुनेंगे तो महिलाओ को अच्छा लगेगा की उनके पति उनकी बातो पर ध्यान देते है।
4 जब भी आपकी पार्टनर किसी काम में बीजी हो और ऐसे में अगर आप कहेंगे की में आपकी मदद करवा देता हु ये सुनकर आपकी पार्टनर खुश हो जाएगी और उसे लगेगा की आप उनकी परेशानी को समझते हो साथ ही आप उनकी मदद करवाने के लिए तैयार है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
पति के मुँह से ये बाते सुनने के लिए हमेशा बेकरार रहती है बीवियाँ , एक बार बोलकर तो देखिये
Reviewed by N
on
October 22, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 22, 2019
Rating:





No comments: