घूमने के लिए सब लोग सुकून भरी जगह पर जाना चाहते है ज्यादातर लोग हिमाचल और उत्तराखंड जाना पसंद करते है वैसे तो ये जगहे भी काफी खूबसूरत है।
लेकिन भारत की प्रक्स्र्तिक सुंदरता केवल यही तक सिमित नहीं है अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो इस बार तमिलनाडु जाए तमिलनाडु की इन जगहों पर जाके आपको जन्नत का सा अहसास होगा।
1 कोल्ली हिल्स:तमिलनाडु के नामक्क्ल जिले में एक पहाड़ी है जिसका नाम कोल्ली हिल्स इन पहाड़ियों की ऊंचाई करीब 1300 मित्र है जो 280 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुयी है अगर आपको एंडवेंचर करने का शोक है तो एक बार इस जगह पर जरू जाये हांलाकि ये पूरा पहाड़ बहुत ही धार्मिक जगह के रूप में जाना जाता है इस जगह पर प्रकृति का खजाना भरा हुआ है।
2 सिरूमलाई:इस जगह के बारे में शायद अपने कभी न सुना हो ये पूरा स्टेर 200 वर्गकिलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है इस घने वन में बहुत सी जड़ी बुटिया और वनस्पतिया पायी जाती है सिरूमलाई में नदी, झरने और तालाब के साथ ही प्राचीन शिवशक्ति मंदिर, मथामलाई अनै वेलकन्नी चर्च और भगवान मुरुगन यानी की विष्णु भगवान के मंदिर बने हुए हैं।
3 यरकौड हिल स्टेशन:ये जगह कम ही लोगो की नजर में है लेकिन धीरे धीरे लोग यहाँ की नेचुरल ब्यूटी की तरफ आकर्षित हो रहे है यहां पर कई सारी देखने लायक जगह हैं जिसमें यरकौड झील, भालू की गुफा, किलियुर झरना और यहां पर बने उद्यान शामिल हैं।
4 कलरेयन हिल्स:ये पहाड़ी तमिलनाडु में ट्रेकिंग के लिए जानी जाती है अगर आपको एडवेंचर का शोक है तो एक बार यहाँ जरूर जाये यहां पर बहुत सारी जंगली पेड़-पौधे और वनस्पतियां देखने को मिलेंगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
घूमने का बनाया है प्लान तो कम पैसो में जाए इस जन्नत सी खबसूरत इन जगहों पर ,जाके होगा सुकून का अहसास
Reviewed by N
on
October 22, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 22, 2019
Rating:





No comments: