मनीप्लांट को घर या ऑफिस में लगाना शुभ माना जाता है इस पौधे के बारे में कहा जाता है की इसके घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।

लेकिन कई बार लोग अनजाने में कुछ गलतिया कर देता है जिसकी वजह से फायदे की जगह नुकशान हो जाता है वास्तुशास्त्र में इस पौधे के लगाने के लिए निश्चित दिशा बताई गयी है जिसके अनुसार पौधा लगाने से इंसान को फायदा पहुँचता है।

लेकिन अगर इसी गलत दिशा में लगा दिया जाता है तो फायदे की जगह वहारी नुकशान उठाना पड़ता है आज हम आपको बताते है की मनीप्लांट को घर में लगाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

मनीप्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण में ना रखें मनी प्लांट के पौधे के लिए ये दशा सबसे नकारात्मक मानी जाती है इस दिशा में मणि प्लांट का पौधा रखने से घर में आर्थिक नुकशान उठाना पड़ता है।

मनी प्लांट को कभी भी मुरझाने ना दे रोजाना मनी प्लांट को पानी देते रहे क्योंकि मनी प्लांट के पौधे के सूखा जाए तो घर में आर्थिक नुकशान उठाना पड़ता है।

मनी प्लांट की बेलो को कभी जमीन पर ना फैलने दे इसे दीवार के सहारे ऊपर की और बढ़ने देना चाहिए इसे धन सम्पदा ने वृद्धि होती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा आग्नेय दिशा यानि की दक्षिण पूर्व में ही रखना सबसे अच्छी दिशा होती है यह दिशा जल-तत्व की दिशा मानी जाती है और इस दिशा के प्रतिनिधि शुक्र ग्रह है। यहां रखा मनीप्लांट सुख-समृद्धि बढ़ाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G. अमीर बनाने वाला ये छोटा सा पौधा इन गलतियों की वजह से बना सकता है आपको पलभर में कंगाल !!
Reviewed by N
on
October 22, 2019
Rating:
No comments: