एलआईसी में निकली रिकॉर्ड तोड़ भर्ती ,लास्ट डेट से पहले करले जल्द आवेदन

एलआईसी में 8 हजार असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। 


 ये भर्तियां  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणीपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्ता, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल, पुंडुचेरी, लक्ष्यद्वीप, अरूमाचल प्रदेश और कर्नाटक में होगी। 


इन पदों पर आज ही आवेदन कर दे इसकी लाज लास्ट डेट है उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स , मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते है भर्ती से संबंधित जानकारी इस तरह से है। 


पदों की संख्या 8000 हजार है ,इन पदों के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना आवश्यक है उम्मीदवारों का शयन मेंस परीक्षा के आधार पर किया जायेगा दोनों ही एक्जाम ऑनलाइन होंगे मेंस में पास होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा इसके अब्द चयनित होने वाले उमीदवारो की लिस्ट जारी की जाएगी और उनकी नियुकितिया होंगी। 


आवेदन  शुल्क  SC/ST- 50/- रुपये और अन्य के 600 रूपये है आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर आकर आवेदन कर सकते है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




एलआईसी में निकली रिकॉर्ड तोड़ भर्ती ,लास्ट डेट से पहले करले जल्द आवेदन एलआईसी में निकली रिकॉर्ड तोड़ भर्ती ,लास्ट डेट से पहले करले जल्द आवेदन Reviewed by N on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.