OMG : दिल्ली पुलिस ने किया इतने बड़े क्राइम का भंडाफोड़ , बेटे की चाहत महिलाओ से करवा लिया ये काम

दिल्ली पुलिस और केन्दिर्य विभाग की टीम ने राजधानी दिल्ली में एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 


 दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली में बीते लम्बे समय से एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो महिला को बेटा पैदा करने के लिए विदेश में भेजता था इस रैकेट की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की सयुंक्त टीम ने करोल बाग़ इलाके में छापेमारी की पुलिस की शुरूआती जाँच में पता चला है की आरोपी महिलाओ तक पहुंचने के कॉलसेंटर चलाते थे। 


इस काम के लिए प्रतीक महिला से 9 लाख रूपये लिया जाता था इस गिरोह के समरक में वही महिलाये आती थी जिन्हे लड़के की चाहत होती थी गिरोह के सदस्य इन महिलाओ को दुबई ,सिंगापूर और थाईलैंड जैसे देशो में विदेश भेजते थे पुलिस अधिकारियो के अनुसार उन्हें इस रैकेट की जानकारी कीर्ति नगर में आईवीएफ सेंटर पर की गई छापेमारी के दौरान मिली थी पुलिस की अभी तक की जांच के अनुसार देश भर में इस तरह के 100 आईवीएफ सेंटर चलाने जाने की बात सामने आई है दिल्ली में ऐसे कॉल सेंटर बीते दो साल स्किरय थे जिस कॉल सेंटर पर छापेमारी की गयी वहां का मालिक आईआईटी इंजीनियर है इस कॉल सेंटर में करीब 300 लोग काम करते है। 


 पुलिस रेड में कॉल सेंटर से 300 लेपटॉप जब्त किये गए है दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इन लेपटॉप में मौजूद डेटा तक पहुंचने की कोशिश कर रही है इसके लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम से भी मदद मांगी हैपुलिस उन दंपत्तियों तक पहुंचने की भी कोशिश कर रही है, जिन्होंने बेटे की चाहत पूरी करने के लिए इस गिरोह से संपर्क किया था। 



पुलिस अधिकारी ने बताया की आरोपी पहले 10 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन एग्रीमेंट करते थे जिसे बाद में डील पूरी होने के बाद वापस कर दिया जाता था काम पूरा होने के बाद हर महिला से 9 लाख रूपये में 20 फीसदी ELA WOMEN का हिस्सा बनता  था पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की इस पुरे मामले में उन दम्पतियो पर कार्यवाई होगी जिन्होंने जन्म से पहले लिंग चेक करवाया है पुलिस के अनुसार इस रैकेट का नेटवर्क पुरे देश में फैला हुआ है .बता दें कि पुलिस को इस पूरे रैकेट का पता किसी महिला के फोन कॉल से मिली थी दरअसल, इस महिला ने शुक्रवार को ELA WOMEN नाम के एक कॉल सेंटर के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की थी इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दिल्ली सरकार को दी इसके अब्द इसकी जानकारी पुलिस विभाग को मिली। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG : दिल्ली पुलिस ने किया इतने बड़े क्राइम का भंडाफोड़ , बेटे की चाहत महिलाओ से करवा लिया ये काम OMG : दिल्ली पुलिस ने किया इतने बड़े क्राइम का भंडाफोड़ , बेटे की चाहत महिलाओ से करवा लिया ये काम Reviewed by N on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.