बॉलीवुड के इतने बड़े सिंगर ने कर दिया खुलासा की कपिल वसूलते है शो को होस्ट करने की इतनी तगड़ी फीस

कपिल शर्मा का शो ;द कपिल शर्मा 'टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है इस शो में कपिल सेलिब्रिटी के साथ मस्ती करते नजर आते है। 


आपको बता दे की कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले है हाल ही में उनकी पत्नी गिन्नी के लिए बेबी शावर की पार्टी रखी गयी थी जिसकी तश्वीरे इस समय सोशल मीडया पर  काफी  वायरल हो रही है कपिल शर्मा शो पर इस बार बॉलवुड के सबसे दिग्गज सिंगर उदित नारायण पहुंचे  उनके साथ उनके बेटे आदित्य नारायण भी थे इस शो में उदित जी और आदित्य ने काफी मस्ती की। 


 आपने देखा होगा की शो में अक्सर कपिल सेलिब्रिटी से उनकी इनकम के बारे में पूछते नजर आते है  फिर हर कोई इसे मजाक में लेते हुए जवाब देता है  लेकिन जब उडी नारायण जी शो में ए तो उन्होंने यहाँ कपिल शर्मा की फीस का शो में खुलासा कर दिया उदित नारायण ने बताया की कपिल एक एपिसोड को होस्ट करने का 1 करोड़ रूपये लेते है। 


जब उदित नारायण शो में आते हैं तो वो कपिल को उनकी फीस को लेकर चिढ़ाना शुरू कर देते हैं साथ ही उन्होंने कपिल के स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए कुछ रोचक किस्से बताये। 


अब कपिल इतनी फीस लेते है या नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं है उदित नारायण जी के बारे में इस शो में कई खुलासे हुए आदित्य नारायण भी अपने पैरेंट्स के बारे में काफी कुछ रिवील करेंगे। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बॉलीवुड के इतने बड़े सिंगर ने कर दिया खुलासा की कपिल वसूलते है शो को होस्ट करने की इतनी तगड़ी फीस बॉलीवुड के इतने बड़े सिंगर ने कर दिया खुलासा की कपिल वसूलते है शो को होस्ट करने की इतनी तगड़ी फीस Reviewed by N on October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.