इन कर्मचारियों को पीएफ खाते पर मिल रहा फ्री में इतना लाख का फायदा ,यहाँ जाने कैसे उठा सकते है इसका फायदा

प्रोविन्डेन्ट फंड को लेकर अक्सर कई खबरे सुनने को मिलती है सबसे ज्यादा लोगो का बेलेंस जानने ,पीएफ ट्रांसफर करने या फिर पीएफ निकालने पर ही होता है।


लेकिन क्या आप जानते है आपको अपने पीएफ में पैसे के आलावा और क्या फ्री में मिलता है ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को PF अकाउंट के साथ 6 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलता है आपके पीएफ अकाउंट के साथ ही इसे लिंक किया जाता ै खास बात ये है की अपनी नौकरी की अवधि में कोई भी कर्मचारी इसके लिए कोई कंट्रीब्‍यूशन नहीं देता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सभी मेंबर्स को यर सुविधा डेटा है अगर किसी EPFO के किसी भी मेंबर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी लाइफ इंश्योरेंस की राशि को क्लेम कर सकता है।


 EPFO मेंबर्स को इन्‍श्‍योरेंस कवर की यह सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इन्‍श्‍योरेंस स्‍कीम के तहत मिलती है इस स्किम के तहत सदस्य की मौत होने पर नॉमिनी को अधिकतम 6 लाख रूपये का इंश्योरेंस कवर के तहत भुगतान किया जाता है पहले इसकी लिमिट  3,60,000 रुपए थी बाद में इन्‍श्‍योरेंस कवर की लिमिट को बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया गया किसी कर्मचारी की मौत होने पर नॉमिनी को पिछले 12 माह की औसत सैलरी की 20 गुना राशि, 20 फीसदी बोनस के साथ मिलती है इसका मतलब है की मौजूदा समय में 15 हजार रूपये की बेसिक इनकम की सीलिंग के मुताबिक अधिकतम राशि 3.60 लाख बनती है।

 PF खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में अकाउंट का नॉमिनी इंश्योरेंस अमाउंट के लिए क्लेम कर सकता है इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी को डेथ सर्टिफिकेट, सक्सेशन सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल्स देने की जरूरत होगी अगर पीएफ खाते का कोई नॉमिनी नहीं है तो फिर क़ानूनी उत्तराधिकारी यह अमाउंट क्लेम कर सकता है  PF खाते से पैसा निकालने के लि‍ए एंप्लॉयर के पास जमा होने वाले फॉर्म के साथ इंश्योरेंस कवर का फॉर्म भी जमा कर दें

इस फॉर्म को एम्प्लॉयर सत्यापित करता है इसके बाद कवर का पैसा मिलता है पीएफ अकाउंट पर होने वाले इस इंश्योरेंस का दावा सिर्फ तभी किया जा सकता है जब पीएफ खाता धारको की मौत नौकरी के दौरान हुयी हो मतलब रिटायरमेंट से पहले ,  इस दौरान चाहे वह ऑफि‍स में काम कर रहा हो या छुट्टी पर हो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता नॉमिनी पैसा क्लेम कर सकता है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MFVKEh
इन कर्मचारियों को पीएफ खाते पर मिल रहा फ्री में इतना लाख का फायदा ,यहाँ जाने कैसे उठा सकते है इसका फायदा इन कर्मचारियों को पीएफ खाते पर मिल रहा फ्री में इतना लाख का फायदा ,यहाँ जाने कैसे उठा सकते है इसका फायदा Reviewed by N on October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.