आजकल बॉलीवुड से जायदा टीवी पर साऊथ की फिल्मे देखी जाती है लोग साऊथ फिल्मो को देखना ज्यादा पसंद करते है साऊथ इंडस्ट्री के एक्टर्स आजकल बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा फेमस है।
आज हम साऊथ के उस सितारों के बारे में बताते है जो इस दुनिया को अलविदा कह गए है लेकिन आप लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है।
1 रघुमुदरी श्रीहरी:रगुमुदरी का जन्म 15 अगस्त 1964 को विजयवाड़ा के निकट आंध्रप्रदेश इ कृष्णा जिले में हुआ था उनके माता पिता गुड़ीवाड़ा से थे श्रीहरि टॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता थे 9 अक्टूबर 2013 को गुर्दे की बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया उन्होंने कई फिल्मो में विलेन का किरदार भी निभाया था।
2 रघुवरन :तमिल के एक्टर रघुवरन का 2008 में चेन्नई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया था वे पिछले कई सालो से बीमार चल रहे थे जब उनका निधन हुआ तब वो 60 साल के थे उनके परिवार में उनका एक पुत्र और पत्नी है पत्नी एक एक्ट्रेस है जिनसे उनका तलाक हो चूका था।
3 धर्मवारूप सुब्रमण्यम:निर्देशक से लेकर कोमेडिया तक के किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर धर्मवारापू सुब्रमण्यम की मृत्यु 2013 में हो गयी थी इन्होने साऊथ की कई फिल्मो में एक्टर और विलेन की भूमिका निभायी है उन्होंने 800 से ज्यादा फिल्मो में काम किया था।
4 एम एस नारायणम: एम. एस. नारायणा जो की सिर्फ एक कॉमेडियन ही नही बल्कि किसी भी रोल को वो काफी अच्छे तरीके से निभाते थे लोगो को वो शराबी के किरदार में काफी पसंद आते थे इन्होने आखिरी बार अल्लू अर्जुन की फिल्म सत्यमूर्ति में काम किया था इस फिल्म के बाद इनकी मृत्यु हो गयी थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
साऊथ की फिल्मो में नजर आने वाले ये सुपर स्टार हो चुके दुनिया से रुखसत ,नाम जानके नहीं आएगा यकीन
Reviewed by N
on
October 01, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 01, 2019
Rating:





No comments: