बिगबॉस में चला हाई वोल्टेज ड्रामा ,गोपी बहु ने की टास्क जितने के लिए सारी हदे पार ,यहां देखे इसका पूरा वीडियो

बिगबॉस 13 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी ज्यादा लड़ी झगड़े देखने को मिल रहे है। 


शो में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट साड़ी हदे पार करते दिखाई दे रहे है खासकर टास्क जितने के पेंशन में कुछ कंटेस्टेंट जोश में होश खो बैठते है और हद से जायदा अग्रेसिव हो जाते है बिगबॉस के उपकमिंग एपिसोड में आप देख्नेगे की टास्क के दौरान देबोलिना इतनी ज्यादा अग्रेसिव हो जाती है की उनकी शहनाज के साथ हाथापाई हो जाती है दरअसल मंगलवार के एपिसोड में बिगबॉस के घर में नॉमिसनेशन टास्क हुआ। 



इसी के साथ तीसरे नॉमिनेशन से असीम रियाज और आरती सिंह सुरक्षित हो गए जबकि घर के बाकि कंटेस्टेंट  सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं बिगबॉस ने सभी कंटेस्टेंट को सांप -सीढ़ी टास्क दिया जिसे जीतकर घरवाले इस हफ्ते की नॉमिनेशन से सुरक्षित हो सकते है।  


जबकि घर के बाकि कंटेस्टेंट को मिटटी की सीढ़ी बनानी होगी जो कंटेस्टेंट सबसे पहले सीढ़ी बनाएगा वो इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएगा सांप-सीढ़ी टास्क में देवोलीना बहुत ज्यादा एग्रेसिव हो जाएंगीअपनी सीढ़ी को बचाने के लिए देवोलीना और शहनाज के बीच हाथापाई हो जाएगी। 


इस दौरान देबोलिना गुस्से से शहनाज पर हाथ उठाने की कोशिश करती है और उनकी थप्पड़ लगाती है सिद्धार्थ शुक्ल और पारस के बीच भी लड़ाई हो जाती है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बिगबॉस में चला हाई वोल्टेज ड्रामा ,गोपी बहु ने की टास्क जितने के लिए सारी हदे पार ,यहां देखे इसका पूरा वीडियो बिगबॉस में चला हाई वोल्टेज ड्रामा ,गोपी बहु ने की टास्क जितने के लिए सारी हदे पार ,यहां देखे इसका पूरा वीडियो Reviewed by N on October 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.