हेमा मालिनी शादी के इतने सालो बाद अपनी सौतन को लेके किया ये तगड़ा खुलासा

हेमा मालिनी अब तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती है हाल ही में उन्होंने अपना 71 वां जन्म दिन मनाया है उन्होंने अपने आपको इस तरह से मेंटेन किया है की वो इस उम्र में भी नई एक्ट्रेस को मात दे सकती है। 


हेमा मालिनी को ड्रीम के नाम से भी जाना जाता है हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी की है दोनों की जोड़ी सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है। 


इस उम्र में भी दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल रखते है दोनों का प्यार अक्सर लोगो की नजर में आ ही जाता है हेमा मालिनी अपनी जिंदगी को लेकर कभी बातचीत नहीं करती लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पहली बार धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में बात की हेमा ने बताया की जब मेने धर्म जी को देखा तभी मुझे पता चल गया था की वे मेरे लिए ही बने है में उन के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती थी। 


 इसके बाद  हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया की में नहीं चाहती थी की मेरी शादी से किसी को दुःख पहुंचे उनकी पहली पत्नी और बच्चो की जिंदगी मेने कभी दखल नहीं दिया मेने धर्मेंद्र जी से शादी की लेकिन उनको उनके परिवार से कभी अलग नहीं किया आपको बता दे की फिल्मो में आने से पहले धर्मेंद्र क्लर्क की नौकरी करते थे उस समय उन्हें सवा सो रूपये मिलते थे धर्मेंद्र में फिल्मो में आने के काफी संघर्ष किया है। 


इसके बाद उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुयी और वो उन्हें दिल दे बैठे 'सीता और गीता' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा हेमा मालिनी के पिता की मौत के बाद वह काफी अकेली हो गई थीं ऐसे में धर्मेंद्र ने उनका साथ दिया कानून के मुताबिक धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा होने की वजह से दूसरी  शादी   नहीं कर सकते थे इसलिए 1979 में उन्होंने स्लैम धर्म कुबूल कर लिया और हेमा से निकाह किया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




हेमा मालिनी शादी के इतने सालो बाद अपनी सौतन को लेके किया ये तगड़ा खुलासा हेमा मालिनी शादी के इतने सालो बाद अपनी सौतन को लेके किया ये तगड़ा खुलासा Reviewed by N on October 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.