O.M.G.अक्षय कुमार ने तोडा दिल तो अमेरिका जाकर बस गयी ये अभिनेत्री,अब 41 की उम्र में की इस विलेन से शादी
90 के दशक की ये अभिनेत्री दिल टूटने पर भारत छोड़ अमेरिका में जाकर बस गयी।

ये अभिनेत्री कोई और नहीं पूजा बत्रा है इन्होने 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

अक्षय कुमार से इनकी मुलाकात मॉडलिंग के दौरान ही हुई थी पूजा अक्सर फ़िल्मी पार्टियों में जाती थी और अक्षय भी उनके सहारे पार्टियों में जाने लगे।

जब अक्षय पूरी तरह फ़िल्मी दुनिया में जम गए तो वो अक्षय से अलग हो गए।

पूजा का अफेयर अक्षय के साथ काफी दिन चला लेकिन अक्षय ने उन्हें धोखा देकर किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ अफेयर कर लिया।

इस ब्रेकअप के बाद पूजा का दिल बुरी तरह टूट गया और बिना सोचा-समझे इन्होने एक NRI से शादी कर ली और अमेरिका जाकर रहने लगी।

लेकिन 8 साल बाद इनका तलाक हो गया अब हाल ही में इन्होने 41 की उम्र में बॉलीवुड के जाने-माने विलेन नवाब शाह से शादी कर ली।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.अक्षय कुमार ने तोडा दिल तो अमेरिका जाकर बस गयी ये अभिनेत्री,अब 41 की उम्र में की इस विलेन से शादी
Reviewed by N
on
October 31, 2019
Rating:
No comments: