O.M.G.जब जंगली बिल्लियों की तरह सबके सामने लड़ पड़ी थी ये अभिनेत्रियां,एक ने लगा दिया था जोरदार थप्पड़ !!
अक्सर बॉलीवुड सितारों में अनबन देखने को मिलती है कई अभिनेताओं के झगडे के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे।
आज हम आपको अभिनेत्रियों के आपस के झगडे के बारे में बता रहे है जिसके बार में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
सबसे पहले बात करते है श्रीदेवी की इनकी और बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना की काफी दिन तक लड़ाई चली एक बार तो मोना की माँ यानी बोनी कपूर की सास ने एक पार्टी में श्रीदेवी पर हमला कर दिया था।
ईशा देओल और अमृता राव में काफी अच्छी फ्रेंडशिप रह चुकी है लेकिन एक बार फिल्म के सेट पर अमृता ने ईशा को कुछ बुरा बोल दिया जिसे सुनकर ईशा को इतना गुस्सा आया की उन्होंने अमृता को सबके सामने थप्पड़ लगा दिया।

करीना कपूर और बिपाशा बासु की दुश्मनी बहुत पुरानी है ये फिल्म 'अजनबी' के दौरान एक-दूसरे से एक ड्रेस के लिए लड़ पड़ी थी।
बिना सोचा समझे कुछ भी बोल देने वाली सोनम कपूर ने एक बार ऐश्वैर्या राय को आंटी कह दिया था जिससे ऐश बहुत गुस्से हो गयी थी।
करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा की लड़ाई भी फिल्म 'एतराज' से चली आ रही है इस फिल्म में प्रियंका के नेगेटिव अवतार को काफी पसंद किया गया था और ये बात करीना को पसंद नहीं आयी उन्होंने प्रियंका को फेक कह दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.जब जंगली बिल्लियों की तरह सबके सामने लड़ पड़ी थी ये अभिनेत्रियां,एक ने लगा दिया था जोरदार थप्पड़ !!
Reviewed by N
on
October 31, 2019
Rating:
No comments: