OMG :कर्नाटक में मंदिर के पास दिखी साथ मुँह वाले सांप की केंचुली ,वीडियो देखने के बाद समझमे में आएगा क्या है माजरा

कर्नाटक के  कनाकापुरा में बुधवार की सुबह अफरातफरी मच गयी दरअसल गांव में 7 मुँह वाले सांप की खाल नजर आयी हिन्दू कथाओ में ऐसे सांप का वर्णन है। 



इस सांप की केंचुली को मंदिर के पास देखा गया   मेरीगोवदना डोडी गांव में 7 मुंह वाले सांप की खाल दिखने की खबर फैल गई जिसके बाद से लोग सांप की केंचुली की पूजा करने लगे उन्होंने केंचुली पर हल्दी और कुमकुम चढ़ाया स्थानीय लोगो का कहना है की गांव में 6 महीने पहले भी इस तरह की खाल दिखाई दी थी।



उस खाली की पूजा करने के लिए मंदिर का भी निर्माण किया था गांव के स्थानीय निवासी प्रशांत का कहना है गांव वालों के मुताबिक, इस जगह पर विशेष शक्तियां हैं, इसलिए यहां मंदिर का निर्माण किया गया था अब फिर मंदिर के पास सांप की केंचुली दिखाई दी।


खबरों के अनुसार  इस  बार बलप्पा नाम के शख्स के खेत में 7 मुंह वाले सांप की खाल दिखाई दी है, जो मंदिर से 10 कदम की दूरी पर है कई लोगो का कहना है की उन्होंने 7 मुँह वाले सांप को देखा है लेकिन कोई इसे साबित नहीं कर पाया।


एक वेबसाइट के अनुसार जानवरो में एक से ज्यादा सिर होने की अवस्था को 'पॉलीसेफेली' कहते हैं और ऐसा बहुत कम ही होता है तीन मुंह वाले जानवरों के उदाहरण बेहद दुर्लभ हैं और अभी तक किसी जानवर के इस तरह पैदा होने की की पुष्टि नहीं हुई है।





इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :कर्नाटक में मंदिर के पास दिखी साथ मुँह वाले सांप की केंचुली ,वीडियो देखने के बाद समझमे में आएगा क्या है माजरा OMG :कर्नाटक में मंदिर के पास दिखी साथ मुँह वाले सांप की केंचुली ,वीडियो देखने के बाद समझमे में आएगा क्या है माजरा Reviewed by N on October 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.