कभी 10 रूपये के लिए तरसता था भोजपुरी फिल्मो का ये एक्टर ,अब बिगबॉस के जरिये होना चाहता है पूरी दुनिया में फेमस
बिगबॉस इस समय टीवी का सबसे पॉपूलर शो है इस शो के टीवी और फिल्मो के स्टार्स ने एंट्री की है जिनमे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी है।
खेसारी लाल यादव ने घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तोर पर घर में एंट्री की थी शो में एंट्री से पहले खेसारी लाल ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा की मेरे जिंदगी के बुरे दिन बीत गए और इस समय में सभी कठिनाइयों से दूर हूँ एक दिन ऐसा भी था जब मेरी जेब में 10 रूपये नहीं होते थे और अब करोड़ो लीगो के जीवन के जीवन का छू रहा हूँ में एक लम्बा सफर तय कर चूका हूँ और ये मेरे लिए अधिक लोगो तक पहुंचने का एक अच्छा अवसर है।
खेसारी ने कहा की में किसी के लिए अपनी विचारधारा नहीं बदलूंगा में गरिमा के साथ जाऊंगा और गरिमा के साथ वापस आऊंगा में शो जितने के लिए कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाऊंगा में ऐसा काम नहीं करूंगा की शो के बाद मुझे काम मिलना बंद हो जाये जब से खेसारी लाल ने घर में प्रवेश किया है वो अपनी बात पर कायम रहे है व्वह कभी भी अपनी राय रखने से नहीं कतराते है।
खेसारी रियल्टी शो के जरिये अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी प्राप्त करना चाहते है इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, ‘बिग बॉस एक ऐसा लोकप्रिय शो है जो मुझे अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा में यहाँ रहने के लिए आया हूँ और यहाँ पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहता हूँ भोजपुरी इंडस्ट्री मेरी मातृभूमि है और अधिक क्षेत्रीय फिल्मे करता रहूंगा लेकिन में एक बड़े दर्शक वर्ग तक भी पहुंचना चाहता हूँ।
खेसारी को भी शेफाली जरीवाला और तहसीन पूनावाला के साथ खेसारी को उस सीक्रेट कमरे में रखा गया था, जहां से वे बिग बॉस के घर में जाने से पहले कुछ दिनों तक घर में चल रहे खेल को देख रहे थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
कभी 10 रूपये के लिए तरसता था भोजपुरी फिल्मो का ये एक्टर ,अब बिगबॉस के जरिये होना चाहता है पूरी दुनिया में फेमस
Reviewed by N
on
November 14, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 14, 2019
Rating:





No comments: