बिगबॉस 13 के मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने के लिए रची ये साजिश ,असीम रियाज की इन बातो को कर दिया एडिट ,यहाँ देखे ऐसी का वीडियो

बिगबॉस 13 में हर दिन कुछ न कुछ हंगामा चलता रहता है घर की लड़ाइयों से दर्शक भी हैरान है इस शो को टीवी पर  आते  हुए 49 दिन हो चुके है। 



 लेकिन अब देखके लग रहा है की बिगबॉस के मेकर्स के असीम रियाज फेवरेट बन गए है इसलिए मेकर्स उनकी गालियों को एडिट कर सिद्धार्थ शुक्ला को जायदा गुस्सैल वाला दिखाया जा रहा है। 



 बीती रात ही घर में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ल के बीच हाथापाई हुयी जिससे सोशल मीडया पर जंग छिड़ी हुयी है फेन्स लगातार सिद्धार्थ शुक्ल गुस्सैल स्वभाव के लिए उन्हें खरी खोटी सुना रहे है कई लोग तो ऐसा भी कह रहे है की अब सिद्धार्थ के पाप का घड़ा भर चूका है और उन्हें इस हफ्ते घर से बेघर हो जाना चाहिए। 


 फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी Bigg Boss 13 के जिगरी यार Sidharth Shukla और Asim Riaz की लड़ाई पर अपना रिएक्शन देने में लगे हुए है कुल मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम किया जा रहा है। 


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो समाने आया है जिसमे असम की सच्चाई दिखाई जा रही है इस वीडियो पर भी कई लोग रिएक्ट करते हुए कह रहे है कि आखिर असीम की धमकियों को एडिट क्यों किया गया है अब मुद्दा ये है कि आखिर असीम ने ऐसा क्या कह दिया आप इस वीडियो में देख सकते है   की आखिर असीम  ने ऐसा क्या कह दिया। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बिगबॉस 13 के मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने के लिए रची ये साजिश ,असीम रियाज की इन बातो को कर दिया एडिट ,यहाँ देखे ऐसी का वीडियो बिगबॉस 13 के मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने के लिए रची ये साजिश ,असीम रियाज की इन बातो को कर दिया एडिट ,यहाँ देखे ऐसी का वीडियो Reviewed by N on November 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.