बॉलीवुड के ये सितारे है अपने भाइयो के कट्टर दुश्मन ,नम्बर 1 ने तो की थी अपने भाई को मारने की कोशिश

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई भाइयो की जोड़ी है जो फिल्मो में साथ काम करती है और अपने प्यार की मिशाल देती नजर आती है लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी है जिनकी अपने भाइयो के साथ बिलकुल भी नहीं बनती। 


ऐसे ही आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जो एक दूसरे के  कट्टर  दुश्मन है। 


1 टीनू वर्मा :टीनू वर्मा बॉलीवुड के फिल्मो के डायरेक्टर है उन्हें मेला फिल्म में गुज्जर के किरदार से काफी प्रसिद्धि मिली थी वो 2013 में टीनू अपने चचेरे भाई पर तलवार से हमला करके भाग गए थे टीनू और मनोहर के बीच काफी लम्बे समय  से गोरेगांव स्थित पैतृक फार्महाउस को लेकर विवाद चल रहा था इससे पहले वह मनोहर के साथ कई बार मारपीट भी कर चुके थे। 


2 आमिर खान :आमिर खान को बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है उनके भाई का फैजल खान है दोनों ने साथ में मेला फिल्म में भी काम किया था फैजल आमिर के सगे भाई है मेला फिल्म के बाद फैजल ने आमिर पर उन्हें बंदी बनाकर रखने का आरोप लगाया था बता दें कि फैजल आमिर खान पर संपत्ति हड़पने का आरोप भी लगा चुके हैं। 


3 राजपाल यादव :राजपाल यादव बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन में से एक है उनका जन्म यूपी के  शाहजहांपुर में हुआ है वही पर उनका पूरा परिवार रहता है राजपाल यादव का एक छोटा भाई जिसका नाम धर्मवीर है धर्मवीर का आरोप है की जबसे राजपाल सुपरस्टार बने है उन्होंने अपने भाई की कोई खबर नहीं ली  धर्मवीर काफी पढ़े लिखे हैं और उन्होंने अंग्रेजी में पीएचडी की हुई है वह राजपाल यादव पर खुद को संपत्ति से बेदखल करने का आरोप लगा चुके है । मीडिया से बात करते हुए धर्मवीर ने बताया की राजपाल उन्हें घर सेबाहर निकाल चुके है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बॉलीवुड के ये सितारे है अपने भाइयो के कट्टर दुश्मन ,नम्बर 1 ने तो की थी अपने भाई को मारने की कोशिश बॉलीवुड के ये सितारे है अपने भाइयो के कट्टर दुश्मन ,नम्बर 1 ने तो की थी अपने भाई को मारने की कोशिश Reviewed by N on November 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.