बॉलीवुड के ये दूध से गोरे सितारे जब बन गए फ़िल्मी पर्दे पर काले , पब्लिक का पहचानना हो गया मुश्किल

बॉलीवुड एक्टर्स अपनी किरदार में ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते है। 



कई बार उन्हें पर्दे पर अपनी उम्र से ज्यादा बड़े कैरेक्टर को निभाना पड़ता है या पाना कलर डार्क करना पड़ता है तो सितारे ऐसा असल जिंदगी में करने से नहीं कतराते है आज हम उन एक्टर्स के  बारे में बताते है जिन्होंने फिल्मो में रियल दिखने के लिए अपने कलर को काला कर लिया। 


1 ऋतिक रोशन :ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हेंडसम हीरो माने जाते है उन्होंने फिल्म सुपर 30 में गणितज्ञ का किरदार निभाया था इस फिल्म में वो काफी काले लग रहे थे उन्हें पहचान पाना मुश्किल लग रहा था। 



2 वरुण धवन :वरुण धवन काफी हेंडसम है और गोरे भी है लेकिन उन्होंने फिल्म कुली नम्बर 1 में अपने किरदार के अनुसार अपने लुक को चेंज किया है वो इस फिल्म में एकदम डार्क नजर रहे है। 


3 भूमिका पेडेंकर:8 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्म 'बाला 'में भूमिका ने काफी काली लड़की का किरदार निभाया है इस फिल्म में उनको पहचानना मुश्किल लग रहा है। 


4 रणवीर सिंह :रणवीर सिंह ने फिल्म 'गल्ली बॉय 'में अपने लुक को चेंज किया था वो इस फिल्म में डार्क कलर में नजर आये थे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बॉलीवुड के ये दूध से गोरे सितारे जब बन गए फ़िल्मी पर्दे पर काले , पब्लिक का पहचानना हो गया मुश्किल बॉलीवुड के ये दूध से गोरे सितारे जब बन गए फ़िल्मी पर्दे पर काले , पब्लिक का पहचानना हो गया मुश्किल Reviewed by N on November 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.