बारिश के सीजन में है घूमने का प्लान तो इन खूबसूरत जगहों की करे सैर,इनसे सूंदर जगह नहीं मिलेगी पूरी दुनिया में
अगर आप बारिश के सीजन में घूमने का सोच रहे है और कोई जगह डिसाइड नहीं कर पा रहे है तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जा सकते है इन जगहों की नेचुरल खूबसूरती देख आपको स्वर्ग का सा अहसास होगा।
आज हम आपको भारत की उन खूबसूरत जगहों के बारे में बताते है जहा पर प्रकृति पूरी तरह से मेहरबान है।
1 जोग फॉल:जोग या गेरोस्पा फॉल भारत का दूसरा सबसे ऊँचा झरना है जो सगरा कर्नाटक के शारोग़ा और उत्तर कन्नड़ किले में स्तिथ है जोग फॉल्स दुनिया के सबसे फेमस झरनो में से एक है।
2 अथिरापल्ली फॉल:अथिरापल्ली झरना काफी खूबसूरत है ये 80 फ़ीट ऊँचा और 330 फ़ीट छोड़ा है अथिरापल्ली झरने की तरफ जाते वक्त ताड़ और नारियल के पेड़ो से सजी सड़को पर चलने से आपको थकान भी महसूस नहीं होगी अथिरापल्ली को अगस्त में घूमने के लिए इससे बेथर जगह नहीं हो सकती है।
3 चित्रकूट फॉल:चित्रकूट फॉल को भारत का नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है जो छत्तीसग़ढ के जगदलपुर के पास स्थित है विंध्याचल के पहाड़ और पहाड़ियों के मैदानों में बसे, शानदार चित्रकूट झरने दुनिया में सबसे शानदार प्राकृतिक आकर्षण में से एक है।
4 चचाई फॉल:चचाई झरने मध्य्प्रदेश राज्य के रीवा जिले में स्थित है चचाई फॉल भारत में 23 व सबसे बड़ा झरना है और मध्य्प्रदेश का सबसे ऊँचा झरना है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
़
बारिश के सीजन में है घूमने का प्लान तो इन खूबसूरत जगहों की करे सैर,इनसे सूंदर जगह नहीं मिलेगी पूरी दुनिया में
Reviewed by N
on
November 08, 2019
Rating:

No comments: