हर लड़की चाहती है की उसका पार्टनर ऐसा हो जो उसे दुनिया में सबसे प्यार करे लेकिन कई बार वो ऐसे लड़को के चक्कर में पड़ जाती है जो उनके साथ प्यार नहीं बल्कि प्यार का नाटक करते है।
लड़किया ऐसे लड़को को पहचान नहीं पाती है और उनकी बातो में आ जाती है जब तक उन्हें सच्चाई का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है आज हम आपको बताते है की किस तरह से ऐसे लड़को से दूरी बनाये।
1 हर लड़की चाहती है की उसका पार्टनर उसको कुछ स्पेशल फील करवाए लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके साथ डेटिंग को लेके उत्शहित नहीं है और कुछ भी स्पेशल करने से पहले हजार बहाने करता है तो हो सके उतनी जल्दी उस लड़के से दूरी बना ले इस तरह के लड़के आपको केवल बेवकूफ बना रहे होते है।
2 अगर आपका पार्टनर आपके मेसेज का जवाब देने के बजाय तरह -तरह के बहाने बना रहा है तो समझो वो आपसे प्यार नहीं करता है सिर्फ प्यार करने का बहाना बना रहा है।
3 अगर आपका पार्टनर आपसे धोखा करके आपके सारे सीक्रेट्स अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है तो ऐसे पार्टनर से दूरी बनाने में ही फायदा है वह सिर्फ आपके अहसासों के साथं खेल रहा है आपसे कोई प्यार व्यार नहीं करता।
4 अगर आपका पार्टनर आप पर बात -बात पर शक करता है आपकी कॉल डिटेल चेक करता है आपके फ़ोन ना उठा पाने का कारन पूछता है तो वो आपके लायक नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
अगर आपका पार्टनर कर रहा है आपके साथ ये काम ,तो बनाये उससे तुरंत दूरी
Reviewed by N
on
November 08, 2019
Rating:

No comments: