साउथ के ये सुपरस्टार जो है एक-दूसरे के भाई फिर भी एक है बहुत किस्मत वाला तो दूसरा है बदनसीब,नमबर 2 के बारे में बहुत कम लोग जानते !!
साऊथ इंडस्ट्री की फिल्मे भी आजकल पूरी दुनिया में धूम मचा रही है साऊथ इंडस्ट्री में कई सुपर स्टार्स भाइयो की जोड़ियां है जिसमे एक भाई हीरो है तो दूसरा जीरो है।
आज हम आपको भाइयो की इन जोड़ियों के बारे में बताते है।

1 अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीश:अल्लू अर्जुन को साऊथ का सुपर स्टार कहा जाता है उनकी साऊथ इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान है लेकिन इनके छोटे भाई अल्लू सिरीश को अब तक अपने भाई की तरह पहचान नहीं मिल पायी है।

2 पुनीत राजकुमार और शिवराज कुमार:पुनीत राजकुमार ने साऊथ इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मे दी है उन्होंने अपने दम काफी अच्छा मुकाम हासिल किया है लेकिन उनके बड़े भाई शिव राजकुमार को साऊथ इंडस्ट्री में कोई खास पहचान नहीं मिल पायी।

3 नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी: साऊथ के सुपर स्टार नागार्जुन के दो बेटे है नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी नागा चैतन्य ने कई बड़ी फिल्मे की है और उनकी फिल्मे हिट भी हुयी है लेकिन इनके छोटे भाई अखिल अक्किनेनी को साऊथ इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिल पायी।

4 जूनियर एनटीआर और नंदमुरी कल्याण राम: जूनियर एनटीआर को साऊथ का सबसे महंगा अभिनेता माना जाता है उन्होंने अब तक के अपने कॅरियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है लेकिन उनके छोटे भाई नंदमुरी कल्याण को उनके जैसा मुकाम हासिल नहीं किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
साउथ के ये सुपरस्टार जो है एक-दूसरे के भाई फिर भी एक है बहुत किस्मत वाला तो दूसरा है बदनसीब,नमबर 2 के बारे में बहुत कम लोग जानते !!
Reviewed by N
on
November 06, 2019
Rating:

No comments: