कपिल के बार -बार बुलाने पर भी उनके शो में नहीं आये ये बड़े दिगज्ज,नंबर 4 है 121 करोड़ भारतीयों की धड़कन !!
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' लोगो को काफी पसंद है लोगो में इसको लेके काफी दीवानगी है।

इस शो के दीवाने आपको पूरी दुनिया में मिल जायेंगे कपिल के शो पैर ज्यादातर फिल्म एक्टर अपनी फिल्मो के प्रमोशन के बहाने आते है और कई को खुद कपिल शर्मा इन्वाइट करते है लेकिन कई सेलिब्रिटी ऐसी भी है जिन्होंने आज तक कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं की है कपिल ने उनको कई बार इन्वाइट भी किया है।
लेकिन वो इस शो पर आने से बचते रहे है आज हम आपको उन सेलिब्रिटी के बारे में बताते है जिन्होंने आज तक कपिल शर्मा के शो पर शिरकत नहीं की है।

1 आमिर खान :आमिर खान ने आज तक कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं की है कपिल ने जब 2013 में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो शुरू किया था, तब से लेकर आज तक आमिर खान उनके शो से बचते रहे हैं।

2 सचिन तेंदुलकर :कपिल सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है और कपिल ने कई बार सचिन को शो पर आने के लिए इन्वाइट किया है लेकिन वो अभी तक नहीं आये।

3 संजय दत्त :संजय अभी तक कपिल के शो के किसी भी संस्करण में नजर नहीं आये है उन्होंने आज तक अपनी किसी भी फिल्म का परमोशन कपिल के शो पर नहीं किया है।

4 महेंद्र सिंह धोनी :कपिल ने महेंद्र सिंह धोनी को 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म के प्रमोशन के लिया शो पर इन्वाइट किया था लेकिन उन्होंने बीजी शेड्यूल के चलते शो पर आने से मना कर दिया था लेकिन उन्हें कई जगहों पर फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
कपिल के बार -बार बुलाने पर भी उनके शो में नहीं आये ये बड़े दिगज्ज,नंबर 4 है 121 करोड़ भारतीयों की धड़कन !!
Reviewed by N
on
November 06, 2019
Rating:
No comments: