कपिल के बार -बार बुलाने पर भी उनके शो में नहीं आये ये बड़े दिगज्ज,नंबर 4 है 121 करोड़ भारतीयों की धड़कन !!

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' लोगो को काफी पसंद है लोगो में इसको लेके काफी दीवानगी है। 

Image result for kapil sharma show pic

 इस शो के दीवाने आपको पूरी दुनिया में मिल जायेंगे कपिल के शो पैर ज्यादातर फिल्म एक्टर अपनी फिल्मो के प्रमोशन के बहाने आते है और कई को खुद कपिल शर्मा इन्वाइट  करते है लेकिन कई सेलिब्रिटी ऐसी भी है जिन्होंने आज तक कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं की है कपिल ने उनको कई बार इन्वाइट  भी किया है। 

Image result for ms dhoni pic

लेकिन वो इस शो पर आने से बचते रहे है आज हम आपको उन सेलिब्रिटी के बारे में बताते है जिन्होंने आज तक कपिल शर्मा के शो पर शिरकत नहीं की है। 

Aamir Khan

1 आमिर खान :आमिर खान  ने आज तक कपिल शर्मा के शो पर एंट्री नहीं की है कपिल ने  जब 2013 में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो शुरू किया था, तब से लेकर आज तक आमिर खान उनके शो से बचते रहे हैं। 

Tendulkar’s- #Sachin A Billion Dreams Movie Review: Download Hindi Medium Movie

2 सचिन तेंदुलकर :कपिल सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है और कपिल ने कई बार सचिन को शो पर आने के लिए इन्वाइट किया है लेकिन वो अभी तक  नहीं आये। 

Image result for sanjay dutt pic

3 संजय दत्त :संजय अभी तक कपिल के शो के किसी भी संस्करण में नजर नहीं आये है उन्होंने आज तक अपनी किसी भी फिल्म का परमोशन कपिल के शो पर नहीं किया है। 

Image result for ms dhoni pic

4 महेंद्र सिंह धोनी :कपिल ने महेंद्र सिंह धोनी को  'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म के प्रमोशन के लिया शो पर इन्वाइट किया था लेकिन उन्होंने बीजी शेड्यूल के चलते शो पर आने से मना कर दिया था लेकिन उन्हें कई जगहों पर फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




कपिल के बार -बार बुलाने पर भी उनके शो में नहीं आये ये बड़े दिगज्ज,नंबर 4 है 121 करोड़ भारतीयों की धड़कन !! कपिल के बार -बार बुलाने पर भी उनके शो में नहीं आये ये बड़े दिगज्ज,नंबर 4 है 121 करोड़ भारतीयों की धड़कन !! Reviewed by N on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.