बॉलीवुड के ये सुपरस्टार जो गली-नुक्क्ड़ में खड़े होकर भी खा लेते है खाना,नंबर 3 है बॉलीवुड का महान नायक !!
बॉलीवुड सुपर स्टार लग्जरी लाइफ जीने के आदि होते है ये फाइव स्टार होटल में ही खाना खाते है।

लेकिन कुछ ऊपर स्टार ऐसे भी है जिनको खाने के लिए किसी फाइव स्टार की जरुरत नहीं होती वो कही भी किसी भी जगह खड़े होक खाना खा सकते है आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में बताते है जो खाने के लिए किसी भी गली नुक्क्ड़ में खड़े हो सकते है।

सलमान खान :सलमाम खान को बस अपने मन का खाना मिलना चाहिए जगह चाहे किसी भी हो उन्हें अच्छे रेस्टोरेंट की जरुरत नहीं है।

आमिर खान :आमिर खान एक बार वाराणसी के ठेले पर लिट्ठी चोखा खाते हुए दिखे है उन्होंने ठेले वाले को अपनी फोटो भी ठेले पर लगाने के लिए कहा था।

अमिताभ बच्चन :अमिताभ वैसे तो बहार का खाना नहीं खाते है लेकिन वो भी गली नुक्क्ड़ में खाना खा लेते है एक बार उन्हें गली में कचोरी खाते हुए दिखे है।

नाना पाटेकर :नाना पाटेकर असल जिंदगी में काफी सीधे सादे इंसान है उन्होंने अपनी सारी सम्पति महाराष्ट्र के किसानो को दान में दे दी वो उन किसानो की तरह ही जिंदगी जीते है और उनके साथ ही खाना खाते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बॉलीवुड के ये सुपरस्टार जो गली-नुक्क्ड़ में खड़े होकर भी खा लेते है खाना,नंबर 3 है बॉलीवुड का महान नायक !!
Reviewed by N
on
November 06, 2019
Rating:
No comments: