O.M.G. टीवी में भाई-बहन का किरदार करते-करते एक दूसरे से प्यार कर बैठे ये सितारे,नंबर 4 जोड़ी तो जल्द ही करने वाली है शादी !!
टीवी सीरियल्स में भाई बहन का शानदार अभिनय करने वाले ये कलाकार असली जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे है।

उनको पर्दे पर देख कर आपको विशवास भी नहीं होगा की ये लोग आपस में एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार भी करते है आज हम आपको बताते है टीवी के ऑनस्क्रीन भाई बहन की जोड़ियों के बारे में जो असल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे है।

मयंक वर्मा और रिया शर्मा :टीवी शो तू सूरज में साँझ पियाजी में मयंक और रिया एक दूसरे के भाई बहन के किरदार में थे लेकिन इन दोनों को शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया अब दोनों को साथ में कई जगह स्पॉट किया गया है और दोनों साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते है।

शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी:टीवी के पॉपुलर शो' वीर की अरदास वीरा 'में दिगांगना और शिविन ने भाई बहन के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती के साथ दर्शाया था लेकिन खबरों की माने तो ये दोनों रियल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे है।

अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा:टीवी सीरियल ये है मोहब्बते में भाई बहन का किरदार निभा रहे अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा असल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे है दोनों की सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी रोमांटिक तश्वीरे है।

रोहन मेहरा और कांची सिंह:रोहन मेहरा और कांची सिंह स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भाई बहन का किरदार निभाते है परन्तु रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G. टीवी में भाई-बहन का किरदार करते-करते एक दूसरे से प्यार कर बैठे ये सितारे,नंबर 4 जोड़ी तो जल्द ही करने वाली है शादी !!
Reviewed by N
on
November 06, 2019
Rating:
No comments: