इन चार सवालों की वजह से 7 करोड़ रूपये नहीं जीत पाए केबीसी में कई कंटेस्टेंट ,आप भी जाने उन सवालों के बारे में
सोनी चैनल पर आने कौन बनेगा करोडपति के 11 वे सीजन में कई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर पहुंचे है लेकिन अभी तक केवल चार ही ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्होंने 1 करोड़ रूपये जीते है।
लेकिन किसी ने भी 7 करोड़ रूपये नहीं जीते है 1 करोड़ रूपये जितने के बाद कई प्रतिभागी है जो 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचे है लेकिन उन्हें 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए इस सीजन में अभी तक चार लोगो से ये सवाल पूछा गए जिसमे किसी ने भी सका जवाब नहीं दिया हम आपको बताते है कोनसे है वो सवाल।
1 पहले करोडपति बने सरोज राज बने थे जिन्होंने 1 करोड़ तक शानदार गेम खेला है उनसे 7 करोड़ का सवाल पूछा गया वो ये था -ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमेन ने किस भारतीय गेंदबाज की बाल पर रन बनाके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना सौवां शतक पूरा किया था इसका सही जवाब था- गोगुमल किशनचंद।
2 दूसरा सवाल था अमरावती की रहने वाली बबिता ताड़े से उनसे 7 करोड़ का सवाल पूछा गया की इनमे किस राज्य के राजयपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने -जिसका सही जवाब था -बिहार।
3 तीसरा सवाल पूछा गया गौतम कुमार झा से उनका सात करोड़ का सवाल था -डरवन, प्रिटोरिया और जोहानिसबर्ग में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लब्स का नाम क्या था? जिसका सही जवाब है- पैसिव रेजिस्टर्ड।
4 इस सीजन के चौथे करोडपति बने अजित कुमार इनसे 7 करोड़ का सवाल था टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं? जिसका सही जवाब है- मोहम्मद शहजाद।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इन चार सवालों की वजह से 7 करोड़ रूपये नहीं जीत पाए केबीसी में कई कंटेस्टेंट ,आप भी जाने उन सवालों के बारे में
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:





No comments: