बिगबॉस 13 में इस समय सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई भयंकर रूप लिया हुयी है
सिद्धार्थ जहा अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रहे है वही असीम रियाज उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए उन्हें जमकर उकसा रहे है इस तरह बिगबॉस में ये दोनों पक्के दोस्त एक दूसरे के जानी दुश्मन बन चुके है और एक दूसरे को देखने तक को तैयार नहीं है इस तरह बिगबॉस हॉउस एक बार फिर जंग का मैदान बन चूका है और पूरा घर तीन हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है।
इसी बिच बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट दिली बिंद्रा ने असीम और सिदार्थ की इस फाइट को लेकर एक ट्वीट किया है डोली ने अपने ट्वीट पर लिखा है की जलन बहुत खतरनाक बीमारी है गेट वेल सून. ये ट्वीट असीम के लिए है असीम तुम जल्दी ठीक हो जाओ।
कल के एपिसोड में दोनों दोस्तों के बीच नफरत दिखी इस तरह बिग बॉस 13 के इन दोनों कंटेस्टेंट्स को लेकर डॉली बिंद्रा ने अपनी राय रखी है, और उन्होंने आसिम रियाज पर निशाना साधा है असीम रियाज इन दिनों काफी गुस्से में नजर आ रहे है वही बारबार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उलझ रहे है।
अपने गरम तेवरों की वजह से पहचान रखने वाले सिद्धार्थ शुक्ला भी उनकी बातें सुनकर बौखलाए जा रहे हैंवैसे भी आसिम रियाज ने कल के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला के जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था, जिस वजह से वह और भी भड़क गए थेअगले एपिसोड में भी दोनों की जंग जारी रहेगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OArFHe
आसीम और सिद्धार्थ की बढ़ती जंग के बीच बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट दे डाली आसीम को ये खतरनाक नसीहत
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:




No comments: