OMG :कभी ये बॉलीवुड स्टार हुआ करता था जूही चावला के प्यार में दीवाना ,प्रपोज में दे दी थी उनको रिंग भी

जूही चावला  90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस मानी जाती है उनकी मासूम अदाओ और नटखट हंसी हर किसी का मन मोह लेती थी 


उस समय उन पर फ़िदा होने वालो संख्या लाखो में थी जूही चावला ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है जूही चावला पर उम्र का दर्शक मरता था उन्ही दीवानो में से एक नाम और शामिल है इस वो है इमरान खान का इमरान खान को जूही चावला से प्यार हो गया था सरसल इमरान खान फिल्म 'कयामत से कयामत  'की शूटिंग के दौरान जूही चावला के दीवाने हो गए थे। 


आपको सुनकर हैरानी होगी की इमरान को लगने लगा की काश जूही की इस फिल्म का हीरो में होता आपको बता दे की इमरान ने इस फिल्म में आमिर के बचपन का रोल किया था फिल्म में जूही को देखते ही वो उन लट्टू हो गए थे यहाँ तक की इमरान ने जूही को प्रपोज भी कर दिया था इमरान ने खुद एक इंरटव्यू के दौरान ये खुलासा किया था की में जब बड़ा हो रहा था तब जूही चावला मेरा क्रश थी। 


 इमरान ने बताया की फिल्म कयामत से कयामत तक में वो मुझे बहुत अच्छी लगी और मैंने तो उन्हें प्रपोज भी कर दिया था उस समय इमरान की उम्र केवल चार साल थी। 


इमरान ने जूही को एक रिंग भी दे दी थी और उनसे कह दिया था की  वह उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते है और उनसे शादी करना चाहते है जूही ने इमरान का प्यार देखकर उनकी रिंग भी अपने पास रख ली थी 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :कभी ये बॉलीवुड स्टार हुआ करता था जूही चावला के प्यार में दीवाना ,प्रपोज में दे दी थी उनको रिंग भी OMG :कभी ये बॉलीवुड स्टार हुआ करता था जूही चावला के प्यार में दीवाना ,प्रपोज में दे दी थी उनको रिंग भी Reviewed by N on November 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.