दूल्हे को शादी में नागिन डांस करना पड़ा महंगा ,दुल्हन ने कर दी ये हालत

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से नागिन डांस की वजह से शादी टूटने का मामला सामने आया है। 


 दरअसल दूल्हा शराब के नशे में धुत विवाह समारोह में दुल्हन के समाने नागिन डांस करने लगा इससे नाराज दुल्हन ने शादी से मना कर दिया बता दे की इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है लखीमपुर खीरी के मेलानी में शुक्रवार की रत एक शादी में शराब के नशे में धूत दूल्हा बारात द्वार पर लगते ही अपने दोस्तों के साथ नागिन डांस करने लगा। 


रिपोर्ट की माने तो वरमाला में हो रही देरी को देखते हुए दुल्हन के रिश्तेदारों ने उसे रोकने की कोशिश की तो दूल्हा उनके साथ बदसलूकी करने लगा लेकिन उस मुद्दे को सुलझा लिया गया और वरमाला हो गयी। 



 लेकिन दूल्हा वरमाला के बाद फिर नागिन डांस करने लगा ये देख दुल्हन को गुस्सा आ गया इसके बाद नागिन डांस कर रहे दूल्हे से दुल्हन ने शादी के लिए साफ मना कर दिया जब इस बात का पता दूल्हे को पड़ा उसने दुल्हन को थप्पड़ लगा दिया। 


हंगामा बढ़ने पर पुलिस मोके पर पहुंची दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत करने  से मना कर दिया लेकिन दूल्हे को अपने बारात को बिना दुल्हन के लिए ले जाना पड़ा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




दूल्हे को शादी में नागिन डांस करना पड़ा महंगा ,दुल्हन ने कर दी ये हालत दूल्हे को शादी में नागिन डांस करना पड़ा महंगा ,दुल्हन ने कर दी ये हालत Reviewed by N on November 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.